IND vs SA: जीत से गदगद कप्तान टेम्बा बावुमा, शतक जड़ने वाले रिले रुसो नहीं बल्कि इन्हें दिया जीत का श्रेय

India vs South Africa 3rd T20 : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच इंदौर में खेले गए तीन टी-20 मुकाबलों की सीरीज के आखिरी मैच में मेहमान टीम ने भारत को 49 रनों से शिकस्त दी है।

मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट खोकर स्कोरबोर्ड पर 227 रन लगाए थे। इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के लिए राईली रूसो नाबाद 100 रन (48 गेंद 7चौके,8 छक्के) और क्विंटन डी कॉक 68 रन (43 गेंद, 6 चौके, 4 छक्के) ने दमदार पारियां खेली।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 49 रनों से मुकाबला हार गई। भारत के लिए दिनेश कार्तिक ने सबसे ज्यादा 46 रनों का योगदान दिया उन्होंने 21 गेंदों पर चार चौके और 4 छक्के लगाए।

‘तीसरा मुकाबला जीतने के बाद बढ़ गया है टीम का आत्मविश्वास’- बावुमा

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे इस सीरीज का तीसरा मुकाबला इंदौर में खेला गया। इस मुकाबले में जीत दर्ज करने के बाद दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) काफी खुश दिखाई दिए। उन्होंने कहा यह जीत टीम के आत्मविश्वास के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है।

टेम्बा बावुमा ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन ने कहा,”इस तरह की जीत हमेशा आत्मविश्वास के लिए अच्छी होती है। हम पहले गेम में बल्ले से संघर्ष कर रहे थे, आखिरी गेम में हमारी गेंदबाजी सर्वश्रेष्ठ नहीं थी, लेकिन हम आज क्लिनिकल थे। इस खेल से बहुत कुछ लेना है। हम पहले गेम में बल्ले से अच्छा नहीं खेले।

दूसरे गेम में हम अपनी योजना पर अमल नहीं कर सके। हम आज हर क्षेत्र में बहुत स्पष्ट थे, आज यह बहुत अधिक क्लिनिकल ​​​​प्रदर्शन था। हमें विश्व कप अगले साल के लिए क्वालीफाई करने के लिए अंकों की जरूरत है। कुछ नए खिलाड़ी कुछ नई ऊर्जा के साथ (वनडे सीरीज के लिए) आ रहे हैं। अब से हर मैच हमारे लिए अहम है।”

साउथ अफ्रीका ने जीता मैच, भारत ने 2-1 से जीती सीरीज

मेहमान टीम दक्षिण अफ्रीका ने इंदौर में खेले गए तीसरे टी-20 मुकाबलों में शानदार जीत दर्ज की। हालांकि, टीम इंडिया पहले ही सिरीज़ के दो मुकाबले जीतकर ट्रॉफी पर कब्जा जमा चुकी थी। दक्षिण अफ्रीका ने तीसरा T20 मैच 49 रनों से अपने नाम किया। जबकि भारत ने सीरीज का पहला मुकाबला 8 विकेट और दूसरा मैच 16 रनों से जीता था।

गौरतलब है कि भारतीय टीम के लिए आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले की आखिरी T20 सीरीज थी। इसके बाद भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज खेलेगी। इसके बाद भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया की सरजमी पर वर्ल्ड कप खेलने के लिए रवाना होना है।

ये भी पढ़ें- IND vs SA: 49 रनों से मिली शर्मनाक हार के बाद छलका Rohit Sharma का दर्द, सीधे तौर पर इन्हें माना हार का जिम्मेदार