आज, 26 दिसंबर को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। इस टेस्ट के पहले टीम इंडिया के पूर्व ओपनर Aakash Chopra ने बड़ी भविष्यवाणी की है। आकाश चोपड़ा ने इस टेस्ट सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका को अपनी बेस्ट टीम के रूप में चुना है।
इसके साथ ही उन्हें ऐसा भी लगता है कि एनरिक नार्किया की गैरमौजूदगी में सीरीज के दौरान भारतीय टीम का पलड़ा भारी दिखाई पड़ रहा है। दक्षिण अफ्रीका का यह तेज गेंदबाज चोट के चलते टेस्ट सीरीज से बाहर हो गया है। पहला टेस्ट में सेंचुरी इनके सुपरस्पोर्ट पार्क में 26 दिसंबर से खेला जाना है।
इस मैदान पर साउथ अफ्रीका का रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है। दक्षिण अफ्रीका की टीम ने इस मैदान पर 26 मैच खेलते हुए 21 टेस्ट मैच जीते हैं। जबकि दो बार उसे हार का सामना करना पड़ा है। तो वहीं तीन टेस्ट मुकाबले ड्रा भी रहें हैं।
ड्रा हो सकती है टेस्ट सीरीज?
भारत के पूर्व ओपनर एवं मौजूदा क्रिकेट एक्सपर्ट Aakash Chopra ने अपने ऑफिशियल में यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,”यह दिलचस्प होने जा रहा है लेकिन मुझे लगता है कि यह एक ड्रॉ सीरीज हो सकती है। 51 फीसदी दक्षिण अफ्रीका, 49 फीसदी भारत। इस समय मैं यही सोच रहा हूं। अगर कोई टीम जीतती है, तो मुझे लगता है कि वह दक्षिण अफ्रीका होगी।
मैं अभी भारत को इसे जीतते हुए नहीं देखता, मेरा मतलब है कि यह मुश्किल है। अगर नॉर्टजे खेल रहे होते तो मैं दक्षिण अफ्रीका के लिए 2-1 कह देता। नॉर्टजे नहीं हैं, मैं कह रहा हूं कि यह सीरीज फिर से 1-1 पर खत्म हो सकती है। टेस्ट मैचों के ड्रॉ होने संभावना है, पहला टेस्ट बारिश के कारण थोड़ी परेशानी में पड़ सकता है।’
ये भी पढ़ें- बीसीसीआई चीफ Sourav Ganguly ने चुनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन टीम, विराट कोहली को नहीं दी जगह, देखें लिस्ट
बदलाव दौर से गुजर रही है दक्षिण अफ्रीका
साथ ही Aakash Chopra ने आकर कहा कि दक्षिण अफ्रीका के टीम मौजूदा दौर में खराब हालात से गुजर रही है। इस टीम ने आईसीसी t20 वर्ल्ड कप के दौरान यह साबित किया कि यह टीम फिर से एक हो रही है। साउथ अफ्रीका टीम के पास विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं और टीम बदलाव दौर सेके गुजर रही है।
टेस्ट सीरीज में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर हर बार हार का सामना करना पड़ा है टीम इंडिया को
गौरतलब है कि इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर अपने अंतिम टेस्ट सीरीज साल 2018 में खेली थी। जहां पर उसे 2-1 से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। अगर इस बार भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका टीम में क्विंटन डी कॉक और एनरिक नोकिया के नहीं होने का फायदा मिल सकता है।
भारतीय टीम इन दोनों बड़े खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी का फायदा उठाने की कोशिश करेगी। भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका दौरे पर एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है। जबकि उसने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर कुल 7 टेस्ट सीरीज खेलनी है। जिनमें 6 में उसे हार का मुंह देखना पड़ा है। जबकि एक टेस्ट सीरीज ड्रॉ रही है।