भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच जोहानेसबर्ग के वांडरर्स मैदान पर खेला जा रहा है। दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय टीम ने लंच के पहले शानदार वापसी की। भले ही टीम इंडिया दूसरे टेस्ट के पहले दिन 202 रनों पर सिमट गई हो।
मगर उसने दूसरे दिन लंच से पहले दक्षिण अफ्रीका के 4 खिलाड़ियों को 102 रनों पर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया है। लेकिन इसी दौरान एक कैच को लेकर विवाद होता हुआ भी दिखाई दिया।
…और पवेलियन की तरफ चल दिए बल्लेबाज
Out or not? #INDvSA pic.twitter.com/z7pZ0Foinw
— Benaam Baadshah (@BenaamBaadshah4) January 4, 2022
आपको बता दें कि दूसरे दिन लंच होने से ठीक पहले भारत के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने रासी वैन डेर ड्यूसेन को अपनी गेंद पर पवेलियन की राह दिखाई। शार्दुल ठाकुर की गेंद बल्लेबाज के बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर ऋषभ पंत के दस्तानों में समा गई।
इसके बाद मैदानी अंपायर ने बल्लेबाज को आउट करार दिया और उसी दौरान दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज Rassie van der Dussen पवेलियन की तरफ चल दिए। इसके तुरंत बाद लंच हो गया। मगर जब दक्षिण अफ्रीका के इस विकेट को रिप्लाई करके देखा गया तो ऐसा लग रहा था कि गेंद विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथ में पहुंचने से पहले ही जमीन में टप्पा खा चुकी थी।
कमेंटेटर ने खड़े किए सवाल
आपको बता दें कि जब इस विकेट का रिप्ले दिखाया गया तब तक दक्षिण अफ्रीका का बल्लेबाज Rassie van der Dussen सीमा रेखा को पार करके पवेलियन की तरफ पहुंच चुका था और अफ्रीका की तरफ से अंपायर से किसी ने कोई अपील भी नहीं की। ऐसी स्थिति में बल्लेबाज को आउट करार दिया गया।
मगर मुकाबले में कमेंट्री कर रहे कमेंटेटर्स ने अंपायर के इस फैसले पर कई सवाल भी उठाए। इस पर भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने पूछा कि अगर बल्लेबाज को नॉट आउट होने का संदेह था तो वे मैदान में क्यों नहीं रुके। उन्हें इस बारे में अंपायर से बातचीत करनी चाहिए थी।
ये भी पढ़ें- IND vs SA: शार्दुल ठाकुर का कमाल, दूसरे दिन झटका तीसरा विकेट, भारत की मैच पर मजबूत पकड़
थोड़ी ही देर में दो बार हुआ ऐसा
गौर करने वाली बात यह है कि दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज Rassie van der Dussen के साथ यह वाक्य दोबारा हुआ है। उनका विकेट गिरने से पहले भी एक गेंद बल्ले का किनारा लेकर ऋषभ पंत के पास गई थी। जिसके बाद अंपायर ने बल्लेबाज को आउट दिया था। मगर बाद में थर्ड अंपायर के पास फैसला जाने के बाद रिव्यू के तहत बल्लेबाज को नाट आउट करार दिया गया था।
गौरतलब है तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन दक्षिण अफ्रीका की टीम ने पहले दिन के स्कोर 35 रन पर 1 विकेट से आगे खेलना शुरू किया। दूसरे दिन के शुरुआती 1-2 घंटों में भारतीय टीम को कोई सफलता हाथ नहीं लगी। मगर लंच से आधे घंटे पहले ही मैच की तस्वीर बदल गई। दक्षिण अफ्रीका की टीम ने लंच तक अपने चार विकेट गंवा दिए थे।