IND vs SA: दिनेश कार्तिक ने रचा इतिहास, एमएस धोनी को छोड़ा पीछे, चौथे T20 में बने कुल 12 रिकाॅर्ड

भारत ने आज साउथ अफ्रीका को एक तरफा मैच में 82 रन से हराकर सीरीज में 2:2 से बराबरी की। अब दोनों के बीच अंतिम मुकाबला सीरीज डिसाईडर होगा। जो भी टीम वो मैच जीतेगी वह सीरीज अपने नाम कर लेगी। सीरीज के चौथे टी20 मैच के स्टार रहें Dinesh Karthik, जिन्होंने 16 साल के टी 20I कैरियर में अपना पहला अर्धशतक लगाया।

उनका ये अर्धशतक केवल 25 गेंदों में आया। वहीं गेंद से भारत टीम के स्टार रहें आवेश खान जिन्होंने एक ही ओवर में 3 विकेट लिए और मैच में कुल 4 विकेट अपने नाम किए।

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने हार्दिक पांड्या और दिनेश कार्तिक के अंतिम ओवरों में आतिशी बल्लेबाजी के चलते 20 ओवर में 169 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 87 रन पर ऑल आउट हो गई। जिसमें उनके कैप्टन तेंबा बावुमा रिटायर्ड हर्ट हुए।

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चौथे टी20 मैच में बने कुल 10 रिकॉर्ड, आइए डालते है इन रिकॉर्ड्स पर एक नज़र 

1.तेंबा बावुमा ने चौथे टी 20I क्रिकेट में अपने 50 चौके पूरे कर लिए।

2. क्विंटन डि कॉक ने चौथे टी 20I क्रिकेट में अपने 50 कैच पूरे किए।

3. अक्षर पटेल ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ चौथे टी20 में अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 100 विकेट पूरे कर लिए।

4. Dinesh Karthik ने लगभग 16 साल पहले अपना पहला टी20I मैच खेला था, अब 16 साल बाद उन्होंने पहला अर्धशतक दर्ज किया।

5. भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ चौथे टी20 में अंतिम 5 ओवर में 73 रन बनाए। जिसमें हार्दिक पांड्या और Dinesh Karthik ने आतिशी बल्लेबाजी की।

6. आवेश खान ने अपने एक ही ओवर में तीन विकेट हासिल किए।

7. आवेश खान ने आज अपने कैरियर का बेस्ट बॉलिंग फिगर दर्ज किया। उन्होंने 4 ओवर में 18 रन देकर 4 विकेट लिए।

8. Dinesh Karthik ने इस सीरीज में अब तक 188 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए है।

9.भारत के लिए 40 T20I पारियों के बाद उच्चतम स्ट्राइक रेट

147.6 : हार्दिक पांड्या*
144.0 : रोहित शर्मा
141.4 : केएल राहुल
139.1 : एमएस धोनी

10. साउथ अफ्रीका ने आज टी20I में अपना लोएस्ट स्कोर (87) दर्ज किया।

Dinesh Karthik

 

11. दुनिया के महान फिनिशर महेंद्र सिंह धौनी ने भारत की तरफ से खेलते हुए छठे नंबर पर 2018 में नाबाद 52 रन की पारी खेली थी। 2020 में मनीष पांडे ने 50 रन की नाबाद पारी छठे नंबर पर खेली थी।

Dinesh Karthik ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 55 रन बनाने के साथ इस स्थान पर सबसे बड़ी भारतीय पारी का रिकार्ड अपने नाम कर लिया।

12. भारत की तरफ टी20 फार्मेट में फिफ्टी बनाने वाले सबसे उम्र दराज खिलाड़ी दिनेश कार्तिक बन गए। 37 साल और 16 साल की उम्र में उन्होंने यह कमाल कर दिखाया।