IND vs SA : हार्दिक पंड्या ने दिनेश कार्तिक के साथ की एक हरकत, भड़के फैन्स; आशीष नेहरा ने भी लगाई क्लास

IND vs SA : भारत (Team India) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच पांच टी-20 मुकाबलों की सीरीज का आगाज गुरुवार को दिल्ली स्थित अरुण जेटली स्टेडियम से हुआ। सीरीज के पहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने भारतीय टीम को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी।

टीम इंडिया ने मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए दक्षिण अफ्रीका के सामने निर्धारित 20 ओवर में 212 रनों का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 5 गेंदें शेष रहते तीन विकेट गंवाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया।ऐसे में अब दक्षिण अफ्रीका की टीम 5 मुकाबलों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है।

दोनों टीमों की तरफ से लगी कुल इतनी बाउंड्री

पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने इस मुकाबले में 14 छक्के और 16 चौके लगाए। 16 चौकों में से 11 चौके टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज इशान किशन के बल्ले से आए।

temba bavuma 2022

उन्होंने मुकाबले में 48 गेंदों का सामना करते हुए 11 चौकों और छक्कों की बदौलत कुल 76 रन बनाए। दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका की टीम ने डेविड मिलर (64) और डर दुसेन (76) के शानदार अर्धशतक के दम पर मुकाबले में जीत हासिल की। दक्षिण अफ्रीका की टीम की तरफ से इस मुकाबले में 17 चौके और 14 छक्के लगे।

इंडिया के लिए ईशान किशन ने खेली विस्फोटक पारी

Ishan Kishan

टीम इंडिया के लिए इस मुकाबले में सलामी बल्लेबाज इशान किशन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 48 गेंदों पर 11 चौकों और तीन छक्कों की बदौलत 76 रन बनाए। उन्होंने 48 गेंदों की पारी के दौरान 158.33 की स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी की थी। इशान किशन पारी के 13 वें ओवर में आउट होने से पहले दो छक्के और दो चौके उड़ाए थे।

दक्षिण अफ्रीका को जीत दिलाकर लौटे ये खिलाड़ी

milar rasiभारत द्वारा दिए गए 212 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफ्रीका की टीम के लिए रसी वैन डेर डूसन और डेविड मिलर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए जीत की दहलीज तक पहुंचाया।

रासी वान डेर डूसेन ने 46 गेंदों पर सात चौकों और पांच छक्कों की बदौलत 76 रनों की तूफानी पारी खेली। जबकि डेविड मिलर ने 31 गेंदों का सामना करते हुए चार चौकों और पांच छक्कों की मदद से 64 रन बनाए।इन दोनों खिलाड़ियों के सामने भारतीय गेंदबाज विकेट निकालने के लिए तरसते दिखाई पड़े।

जब हार्दिक पंड्या ने नहीं दी कार्तिक को स्ट्राइक

2 43

मैच में दिनेश कार्तिक की आखिर में बल्लेबाजी आई और वह सिर्फ दो बॉल खेलकर एक रन पर ही नाबाद रहे। उन्हें आखिरी ओवर में ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने स्ट्राइक नहीं दी थी। इस बात पर क्रिकेट फैन्स भड़क गए और हार्दिक को सीनियर्स की इज्जत करने की सलाह तक दे दी।

जानिए क्या हुआ था पारी के आखिरी ओवर में?

जानकारी के लिए आपको बता दें, जब भारतीय टीम बल्लेबाजी कर रहे थी तो पारी का आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर गेंदबाज ने यॉर्कर डाली, जिसे हार्दिक ने डिफेंड किया और गेंद डीप मिडविकेट की ओर गई। हैरानी की बात यह रही कि हार्दिक एक रन लेने से मना कर दिया और कार्तिक को स्ट्राइक नहीं दी। उस समय हार्दिक 11 बॉल पर 29 रन बनाकर खेल रहे थे, जबकि कार्तिक नए बल्लेबाज के तौर पर आए थे और तब तक उन्होंने सिर्फ दो ही बॉल खेली थीं।

फैंस ने दी सीनियर्स की इज्जत करने की सलाह

हार्दिक पांड्या द्वारा स्ट्राइक नहीं देने के बाद आखिरी गेंद पर वो सिर्फ दो रही रन बना सके। यह बात क्रिकेट फैंस को अच्छी नहीं लगी। ट्विटर पर एक यूजर ने लिखा- हार्दिक पंड्या का यह बुरा व्यवहार है। उन्होंने दिनेश कार्तिक को स्ट्राइक नहीं दी। वह सीनियर्स की इज्जत करना नहीं जानते।

आशीष नेहरा भी हार्दिक की हरकत से नाराज

2 13

हार्दिक पंड्या की इस हरकत से न सिर्फ फैंस बल्कि उनकी आईपीएल टीम के कोच आशीष नेहरा भी नाराज नजर आए। उन्होंने क्रिकबज से बातचीत में कहा, “उसे आखिरी गेंद के पहले रन लेना चाहिए था। दूसरे छोर पर दिनेश कार्तिक था, मैं नहीं।”