भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) मैदान पर अपने आक्रमक अंदाज के लिए पूरी दुनिया भर में जाने जाते हैं। जब कभी भी विपक्षी टीम का कोई खिलाड़ी कोई ऐसा बर्ताव करता है जिससे विराट कोहली को ठेस पहुंचती है तो वह तुरंत आक्रामक अंदाज में उसका जवाब भी देते हैं।
विराट कोहली भले ही अब भारत के कप्तान नहीं है मगर इसके बावजूद भी यह खिलाड़ी मैदान में अपने आक्रमक अंदाज से समझौता करते नहीं दिख रहा है।
खिलाड़ी के तौर पर भी आक्रामक तेवर अपनाए हुए हैं कोहली
टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले वनडे मैच में विराट कोहली और अफ्रीकी कप्तान तेंबा बवउमा के बीच मैदान पर गहमागहमी देखने को मिली। ये वाकया तब हुआ जब साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी के दौरान 36 वें ओवर में यजुवेंद्र चहल की गेंद पर तेंबा बाविमा ने कवर की तरफ शॉट खेला था। इसके बाद फील्डिंग कर रहे विराट कोहली ने गेंद पर कूदते हुए गेंद को सीधे स्टंप की ओर फेंक दिया।
विराट कोहली ने गेंद को स्टाफ की ओर फेंका। गेंद तेंबा बावुमा के एकदम पास से गुजर गई। ये बाल तेंबा बावुमा को लग सकती थी। लेकिन यह अफ्रीकी बल्लेबाज के एकदम बगल से निकल गई, हालांक इसके बाद उन्होंने विराट कोहली से कुछ कहा। कोहली भी इसके बाद कहां पीछे हटने वाले थे, उन्होंने तेंबा बावुमा को मुहंतो’ड़ जवाब दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
देखें वीडियो
Words exchange between Virat and Temba Bavuma pic.twitter.com/YpOCJFzIEC
— Rajwardhan (@im_Rajwardhan) January 19, 2022
साउथ अफ्रीका के इन दो बल्लेबाजों ने की शानदार बल्लेबाजी
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए पहले वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीकी कप्तान तेंबा बवउमा ने बेहतरीन शतक जड़ा था। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 110 रन बनाए थे। मुकाबले में एक समय ऐसा लग रहा था कि टीम इंडिया यह मुकाबला आसानी से अपने नाम कर लेगी।
हालांकि 3 विकेट गंवाने के बाद साउथ अफ्रीका की टीम ने भारत के विरुद्ध 50 ओवर खेलते हुए 297 रनों का लक्ष्य रखा। कप्तान तेंबा बवउमा 110 और Rassi ven der dussen 129 रन के बीच चौथे विकेट के लिए 204 रनों की बेहतरीन साझेदारी हुई।