IND vs SA: शिखर धवन की इस एक गलती से भारत ने गंवाया मैच, साउथ अफ्रीका ने 9 रनों से दी करारी मात

टी 20I में सीरीज जीत के बाद भारत को पहले ओडीआई में हार का सामना करना पड़ा। भारत की टीम को ये मैच जीतने में 9 रन काम पड़ गए। लखनऊ में हुए इस मैच को बारिश के कारण घटा कर 40 ओवर का कर दिया गया था।

क्लासेन और डेविड मिलर के बीच हुई अहम साझेदारी

साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 49 रन जोड़े। उसके बाद 61 रन के अंदर टीम ने चार विकेट गवाएं। इसके बाद हिनरीच क्लासेन और डेविड मिलर के बीच एक नाबाद साझेदारी हुई। दोनो ने 139 रन जोड़े। दोनो ने ये रन केवल 106 गेंदों पर बनाए।

क्लासेन ने जहां 74* रन की पारी खेली वहीं मिलर ने 75* रन बनाए। भारत के तरफ से शार्दुल ठाकुर ने दो, कुलदीप यादव और रवि बिश्नोई ने एक एक विकेट लिया। भारत के पास केवल 5 गेंदबाज थे जिसके चलते टीम अन्य गेंदबाज का उपयोग नहीं कर पाई।

संजू सैमसन, शार्दुल ठाकुर और श्रेयस ने दिखाया दमखम

जवाब में भारत की शुरुआत खराब रही जहां महज 8 रन पर टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। उसके बाद ऋतुराज ने भी काफी हल्की गति से बल्लेबाजी की। उन्होने 42 गेंद पर 19 रन बनाए।

ईशान किशन भी कुछ कमाल नहीं कर पाए। बाद में शार्दुल ठाकुर और संजू सैमसन ने काफी जद्दोजहद की और टीम के लिए 97 रन की अहम साझेदारी की। इससे पहले श्रेयस अय्यर ने भी एक अर्धशतकीय पारी खेली।

शिखर धवन के इस फैसले के कारण भारत को करना पड़ा हार का सामना

टीम में और किसी बल्लेबाज के न होते हुए, टेल एंडर्स स्ट्राइक रोटेट नहीं कर पाए। जिससे सही समय पर संजू सैमसन को स्ट्राइक नहीं मिल पाई और टीम 9 रन कम होने के कारण हार गई। शिखर धवन का दीपक चाहर को न खिलाना टीम के खिलाफ गया। दीपक ने टी20I में अच्छी गेंदबाजी की थी साथ ही बल्ले से भी रन बनाए थे।

अगर आवेश खान के बदले दीपक को मौका मिलता तो शायद वह टीम के काम आ सकते थे। टीम बचे हुए ये 9 रन भी बना पाती। साथ ही टीम के पास एक अतरिक्त बल्लेबाज ( ऑल राउंडर) भी होता।

ये भी पढ़ें- IND vs SA: जीत से गदगद कप्तान टेम्बा बावुमा, शतक जड़ने वाले रिले रुसो नहीं बल्कि इन्हें दिया जीत का श्रेय