टी 20I में सीरीज जीत के बाद भारत को पहले ओडीआई में हार का सामना करना पड़ा। भारत की टीम को ये मैच जीतने में 9 रन काम पड़ गए। लखनऊ में हुए इस मैच को बारिश के कारण घटा कर 40 ओवर का कर दिया गया था।
क्लासेन और डेविड मिलर के बीच हुई अहम साझेदारी
From 110-4 to 249-4 🙌
139 unbeaten runs in 106 balls for the fifth wicket – what a partnership between David Miller and Heinrich Klaasen 🔥 #INDvSA pic.twitter.com/as5kSB0l9N
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) October 6, 2022
साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 49 रन जोड़े। उसके बाद 61 रन के अंदर टीम ने चार विकेट गवाएं। इसके बाद हिनरीच क्लासेन और डेविड मिलर के बीच एक नाबाद साझेदारी हुई। दोनो ने 139 रन जोड़े। दोनो ने ये रन केवल 106 गेंदों पर बनाए।
क्लासेन ने जहां 74* रन की पारी खेली वहीं मिलर ने 75* रन बनाए। भारत के तरफ से शार्दुल ठाकुर ने दो, कुलदीप यादव और रवि बिश्नोई ने एक एक विकेट लिया। भारत के पास केवल 5 गेंदबाज थे जिसके चलते टीम अन्य गेंदबाज का उपयोग नहीं कर पाई।
संजू सैमसन, शार्दुल ठाकुर और श्रेयस ने दिखाया दमखम
Well fought, Sanju Samson. This fightback has been fantastic from 51 for 4 in the 18th over: 86* runs from just 63 balls. pic.twitter.com/0LIgQaBVSp
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 6, 2022
जवाब में भारत की शुरुआत खराब रही जहां महज 8 रन पर टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। उसके बाद ऋतुराज ने भी काफी हल्की गति से बल्लेबाजी की। उन्होने 42 गेंद पर 19 रन बनाए।
ईशान किशन भी कुछ कमाल नहीं कर पाए। बाद में शार्दुल ठाकुर और संजू सैमसन ने काफी जद्दोजहद की और टीम के लिए 97 रन की अहम साझेदारी की। इससे पहले श्रेयस अय्यर ने भी एक अर्धशतकीय पारी खेली।
शिखर धवन के इस फैसले के कारण भारत को करना पड़ा हार का सामना
टीम में और किसी बल्लेबाज के न होते हुए, टेल एंडर्स स्ट्राइक रोटेट नहीं कर पाए। जिससे सही समय पर संजू सैमसन को स्ट्राइक नहीं मिल पाई और टीम 9 रन कम होने के कारण हार गई। शिखर धवन का दीपक चाहर को न खिलाना टीम के खिलाफ गया। दीपक ने टी20I में अच्छी गेंदबाजी की थी साथ ही बल्ले से भी रन बनाए थे।
अगर आवेश खान के बदले दीपक को मौका मिलता तो शायद वह टीम के काम आ सकते थे। टीम बचे हुए ये 9 रन भी बना पाती। साथ ही टीम के पास एक अतरिक्त बल्लेबाज ( ऑल राउंडर) भी होता।
ये भी पढ़ें- IND vs SA: जीत से गदगद कप्तान टेम्बा बावुमा, शतक जड़ने वाले रिले रुसो नहीं बल्कि इन्हें दिया जीत का श्रेय