IND vs SA : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज पांच टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। यह मुकाबला दिल्ली स्थित अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है।
टीम इंडिया ने 4 विकेट के नुकसान पर बनाए 211 रन
!
A superb batting show by #TeamIndia to post 211/4 on the board.
Over to our bowlers now.
Scorecard ▶️ https://t.co/YOoyTQmu1p #INDvSA | @Paytm pic.twitter.com/Sz0FovFdcU
— BCCI (@BCCI) June 9, 2022
टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आयी टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवर के मैच में 4 विकेट के नुकसान पर 211 रन बनाए। ऐसे में अब जीत के लिए साउथ अफ्रीका की टीम को 212 रन बनाने पड़ेंगे।
पहले टी20 में टीम इंडिया की शानदार शुरूआत रही और पहले विकेट के लिए ऋतुराज गायकवाड़ और ईशान किशन के बीच 57 रन की साझेदारी है। ऋतुराज गायकवाड ने 15 गेंद पर 23 रन की पारी खेली।
हालांकि टीम इंडिया की तरफ से जिस बल्लेबाज ने सबसे शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। वो Ishan Kishan रहे, जिन्होंने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 48 गेंद पर 158.33 के स्ट्राइक रेट से 76 रन की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 11 चौके और 3 छक्के निकले।
ऋषभ पंत और हार्दिक पंड्या ने खेली तूफानी पारी
ईशान किशन के अलावा टीम इंडिया की तरफ से श्रेयस अय्यर ने 27 गेंद पर 36 रन की पारी खेली। वहीं आखिरी ओवरों में कप्तान ऋषभ पंत ने 16 गेंद पर 29 रन और हार्दिक पांड्या ने 12 गेंद पर 31 रन की पारी खेलकर टीम को मजबूत स्थिती में पहुंचा दिया। भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 211 रन बनाए।
ये रही टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन: ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, आवेश खान।
ये रही साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेंबा बावुमा (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रीटोरियस, केशव महाराज, तबरेज़ शम्सी, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्खिया।