भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट पार्क में खेले जा रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन पूरी तरह से गेंदबाजों का दबदबा रहा। पहले दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों ने 49 रनों के अंदर भारत के बाकी बचे 7 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई तो अब टीम इंडिया के गेंदबाज भी अपने प्रदर्शन से गदर मचाए हुए हैं।
भारत के तेज गेंदबाज Mohammed Siraj ने रस्सी वैन डेर ड्यूसेन को स्लिप में रहाणे के हाथों कैच आउट करा कर पवेलियन की ओर भेजा। विकेट लेने के बाद Mohammed Siraj ने अलग अंदाज में जश्न मनाते हुए खुशी जाहिर की इसका वीडियो आप सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है।
Indian Fast Bolwer @mdsirajofficial Does @Cristiano Celebration 😍!
After taking a wicket!#SAvIND #INDvsSA pic.twitter.com/atdfhefoVE— BlackThoughtt #ArmyOfThieves (@BlackthoughttZ) December 28, 2021
सिराज ने दिग्गज फुटबॉलर रोनाल्डो के जश्न मनाने के तरीकों को कॉपी करते हुए उसी अंदाज में जश्न मनाया। मोहम्मद सिराज के इस वायरल वीडियो पर फैंस जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
#SAvIND
Siraj celebration in @Cristiano style pic.twitter.com/xjgl2fvxX9— 👑🔔 (@superking1814) December 28, 2021
मोहम्मद शमी की गेंदों पर चकमा खा गए यह अफ्रीकी बल्लेबाज
वहीं, भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने भी दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों को अपनी गेंदों से काफी परेशान किया। मोहम्मद शमी ने दक्षिण अफ्रीका की पहली इनिंग में एडन मार्क्रम और कीगन पीटरसन को क्लीन बोल्ड करते हुए सबको चौंका दिया है। मोहम्मद शमी की बलखाती गेंदों के आगे दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों ने घुटने टेक दिए।
मोहम्मद शमी और सिराज के अलावा जसप्रीत बुमराह ने भी काफी अच्छी गेंदबाजी की। उन्होंने कप्तान डिन एल्गर को पवेलियन की राह दिखा कर टीम इंडिया को पहली सफलता दिलाई।
टीम इंडिया की पारी को ताश के पत्तों की तरह ढा दिया अफ्रीकी गेंदबाजों में
सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट पार्क में खेले जा रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन लुंगी एंगीडी भारतीय टीम को ताश के पत्तों की तरह ढहाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने 24 ओवर गेंदबाजी करते हुए 71 रन देकर छह भारतीय बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा।
लुंगी ने मयंक अग्रवाल, कप्तान कोहली, रहाणे, ऋषभ पंत, मोहम्मद शमी और चेतेश्वर पुजारा को अपना शिकार बनाया। जबकि रबाडा ने 26 ओवर गेंदबाजी करते हुए 72 रन खर्च करके तीन भारतीय खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा। इसके अलावा मार्को जेनसन भी एक भारतीय खिलाड़ी को आउट करने में कामयाब रहे।