भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सेंचुरियन में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन मयंक अग्रवाल की आउट होने के तरीके ने नई बहस पैदा कर दी है। इस टेस्ट के पहले दिन मयंक अग्रवाल शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे और वे 60 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। अग्रवाल बड़ी पारी खेल सकते थे। मगर डिसीजन रिव्यू सिस्टम यानी कि डीआरएस के गलत निर्णय के कारण भी ऐसा करने में सफल नहीं हो पाए।
मयंक अग्रवाल के साथ पहले दिन हो गई नाइंसाफी!
आपको बता दें कि पहले टेस्ट के पहले दिन मयंक अग्रवाल लुंगी एंगिदी का शिकार बनने से पहले 60 रन की व्यक्तिगत पारी खेल चुके थे। 41 वां ओवर प्रगति पर था। ओवर की तीसरी बॉल टप्पा खाने के बाद अंदर की तरफ आई। यह गेंद अग्रवाल के पैड के थोड़ा सा ऊपर लगी। जिसके बाद मैदानी अंपायर इरेसमस ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों की अपील करने के बावजूद भी मयंक अग्रवाल को नॉट आउट करार दिया।
इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डिन एल्गर ने डीआरएस का सहारा लिया। इस घटना का रिप्ले देखने पर लग रहा था कि गेंद लेग स्टंप पर जाकर लगी थी। जिसके कारण अंपायर अपना फैसला बदलने पर मजबूर हुए और मयंक अग्रवाल को भारी मन से पवेलियन लौटने के लिए मजबूर होना पड़ा।
फैंस ने जाहिर किया ट्विटर पर गुस्सा
How on earth was it hitting and not umpires call?????????? #INDvsSA dubious decision #DRS @BCCI @OfficialCSA pic.twitter.com/JpDNGEXk51
— mark rufus (@markrufus007) December 26, 2021
जिस गेंद पर मयंक अग्रवाल विकेट गवांकर पवेलियन लौटे वह गेंद स्टंप को हल्का सा मिस कर रही थी। फील्ड अंपायर इरेसमस को अपना फैसला बदलने के लिए मजबूर होना पड़ा। जिसके कारण मयंक अग्रवाल 60 रनों के व्यक्तिगत स्कोर पर पवेलियन लौटे।
How come this ball went to stumps!!!#Shame #balltracking #drs #INDvsSA https://t.co/ENV64v791g
— चौबेजी उवाच्🇮🇳 (@mayank_tweets_) December 26, 2021
इस दौरान उनके चेहरे पर निराशा साफ तौर पर झलक रही थी। मयंक अग्रवाल के आउट होने के तरीके को लेकर सोशल मीडिया पर फैंस ने नाराजगी व्यक्त की। कई सोशल मीडिया यूजर्स ने स्क्रीनशॉट शेयर करने शुरू कर दिए। उनका तर्क यह था कि बाल ट्रैकिंग पहले भी संदेह के घेरे में रह चुकी है।
Mayank Agarwal LBW Wicket,
India vs South Africa 1st Test#Wicket#SAvIND #Mayank#Agarwal#Ngidi#Cricket pic.twitter.com/j6ayNJW1RT— Error in Thinking (@Errorinthinking) December 26, 2021
भारत ने गंवाया 117 रन पर पहला विकेट
टीम इंडिया का पहला विकेट 117 रन पर गिरा। भारतीय टीम को सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल और केएल राहुल ने ठोस शुरुआत दी। मयंक अग्रवाल के आउट होने के तरीके पर सवाल उठाते हुए भारतीय फैंस ने कहा इस डीआरएस के लिए अंपायर की कॉल पर निर्णय किया जाना था। मगर ऐसा नहीं किया गया। जिसके चलते दक्षिण अफ्रीका की टीम को पहली सफलता हासिल हुई।
अगर मुकाबले के पहले दिन की बात करें तो टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। भारत ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक तीन विकेट पर 272 रन स्कोर बोर्ड पर टांग दिए थे।