IND VS SA : ये 3 वजह, जिसके चलते साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में भारत को मिली एतिहासिक जीत, आखिरी सबसे अहम

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला भारतीय टीम ने 113 रनों से अपने नाम कर लिया है। भारतीय टीम ने 26 दिसंबर से शुरू हुए इस टेस्ट मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने पहली पारी में 327 रनों का स्कोर बनाया था। जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 197 रन पर ढह गई थी। इसके बाद भारतीय टीम को 130 रनों की बढ़त मिली थी। टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए महज 174 रन ही बनाए थे।

इस तरह से भारतीय टीम ने जीत के लिए दक्षिण अफ्रीका के सामने 305 रनों का लक्ष्य रखा था। लक्ष्य पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम 191 रनों पर धराशाई हो गई। दक्षिण अफ्रीका की पारी का दसवां विकेट गिरते ही टीम इंडिया ने इस मुकाबले को 113 रनों से अपने नाम कर लिया।

ऐसे में हम इस लेख के जरिए जानने की कोशिश करेंगे कि टीम इंडिया के पहले टेस्ट में जीत दर्ज करने के पीछे आखिर वह कौन सी तीन बड़ी वजह हैं। जिनके चलते भारतीय टीम सीरीज का पहला टेस्ट दक्षिण अफ्रीका की सर जमी पर जीतने में कामयाब हुई है।

1. केएल राहुल की शतकीय पारी ने रखी जीत की नींव

KL AT CEN

दक्षिण अफ्रीका दौरे पर अभी तक कोई टेस्ट सीरीज अपने नाम नहीं कर सके भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका में उन परिस्थितियों में जीत दर्ज की है। जब टेस्ट कप्तान विराट कोहली के सितारे गर्दिश में हैं। T20 से इस्तीफा देने के बाद उनसे बीसीसीआई ने दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले वनडे टीम की कप्तानी भी छीनकर रोहित को उनकी जगह पर यह जिम्मेदारी सौंपी थी।

ऐसे में विराट कोहली के ऊपर दक्षिण अफ्रीका दौरे में टेस्ट सीरीज में बेस्ट करने का दबाव था। पहले टेस्ट में मिली जीत ने विराट कोहली का मानसिक दबाव जरूर कम किया होगा। पहले टेस्ट मुकाबले में विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया था। जिसे टीम की सलामी जोड़ी ने सही भी साबित किया। केएल राहुल ने जहां पहली पारी में शानदार शतक जड़ा तो उनके साथी ओपनर खिलाड़ी मयंक अग्रवाल भी 60 रनों की दमदार पारी खेलने में सफल रहें।

केएल राहुल ने पहली पारी में 260 गेंदों का सामना करते हुए 16 चौकों और एक छक्के की मदद से 123 रन बनाए थे। राहुल की इस शतकीय पारी की बदौलत भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका के सामने पहली पारी में 327 रनों का स्कोर खड़ा किया था जिसके दबाव में आकर दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 197 रनों पर ही ऑल आउट हुई थी। ऐसे में माना जा सकता है कि केएल राहुल की शतकीय पारी ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम की जीत की नींव रख दी थी।

2. भारतीय गेंदबाजों का अप्रत्याशित प्रदर्शन

SHAMI SQ

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों कि पहले मुकाबले में भारत के गेंदबाजों ने उम्मीद से बढ़कर शानदार प्रदर्शन किया। जिसकी बदौलत टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका को पहले टेस्ट मुकाबले में मात देने में सफल हुई। मुकाबले की पहली पारी में भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 16 ओवर गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 44 रन देकर पांच अफ्रीकी खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया था।

मोहम्मद शमी के अलावा जसप्रीत बुमराह 2 विकेट, शार्दुल ठाकुर दो विकेट के साथ ही मोहम्मद सिराज ने एक विकेट झटका था। गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी को 197 रनों पर समेट दिया था।

भारत के गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन दूसरी पारी में भी जारी रहा एक और जहां पहली पारी में 5 विकेट हासिल करने वाले मोहम्मद शमी ने 3 विकेट चटकाए तो वहीं, जसप्रीत बुमराह ने भी तीन खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया। जबकि मोहम्मद सिराज और रविंद्र चंद्र अश्विन भी दो-दो विकेट लेने में कामयाब रहे। गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बलबूते टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका को पहले टेस्ट मुकाबले में मात देने में सफल हो पाई है।

विराट कोहली का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना, टीम के लिए साबित हुआ फायदेमंद

VIRAT CEN

दौरे पर खेले जाने वाले तीन मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली द्वारा टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय भारतीय टीम के पक्ष में गया। क्योंकि अगर विराट कोहली का जीतकर पहले बल्लेबाजी ना करते तो उनका यह निर्णय गलत साबित हो सकता था। क्योंकि, पहले टेस्ट के दौरान पूरे मुकाबले पर खराब मौसम की मार पड़ती दिखाई दी है।

ऐसे में विराट कोहली का यह निर्णय चतुराई भरा रहा क्योंकि टीम इंडिया द्वारा पहले दिन बल्लेबाजी करने के बाद दूसरे दिन एक भी गेंद का खेल नहीं हो सका था। तीसरे दिन बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम पहले दिन के स्कोर में सिर्फ 55 रन जोड़कर अपने सभी बाकी बचे विकेट गंवा दिए थे।

इसके बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम भी पहली पारी में 197 रनों पर ऑल आउट हो गई थी। बारिश से प्रभावित इस मुकाबले में टीम इंडिया भी दूसरी इनिंग में सस्ते में निपट गई थी। टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी में 174 रन बनाकर अपने सभी 10 विकेट खो दिए थे।

बारिश के कारण मुकाबले के बाकी 3 दिनों गेंदबाजों का जलवा रहा। जिसे भारत के गेंदबाजों ने जमकर भुनाते हुए दक्षिण अफ्रीका को हार के मुंह में धकेल दिया। भारतीय टीम ये मुकाबला 113 रनों की अंतराल से जीतने में सफल हुई। भारतीय टीम सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है। ऐसे में संभव है कि भारतीय टीम पहली बार दक्षिण अफ्रीका में कोई टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रच सकती है।