टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टेस्ट सीरीज हारने के बाद वनडे सीरीज भी जीतने का मौका गंवा दिया है। जहां टीम इंडिया को पहले एकदिवसीय मैच में 31 रनों से हार मिली थी तो वहीं दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम को 7 विकेट से कड़ी शिकस्त का सामना करना पड़ा है। अब ऐसी स्थिति में टीम इंडिया लाज बचाने मैदान पर उतरेगी।
तीसरा एवं निर्णायक मुकाबला अपने नाम करके भारतीय टीम दौरे का अंत सुखद करना चाहेगी। तीसरा मुकाबला जीतने के लिए कप्तान केएल राहुल के साथ पूरी टीम इंडिया एड़ी चोटी का जोर लगाते हुए मैदान पर नजर आएगी। एक तरफ जहां टीम इंडिया दूसरे मैच में किसी बदलाव के साथ नहीं उतरी थी तो अब संभव है कि तीसरे और अंतिम मुकाबले में भारतीय टीम कई बदलावों के साथ मैदान पर उतर सकती है।
ये गेंदबाज है तीसरे वनडे में खेलने का बड़ा दावेदार
भारतीय टीम के दिग्गज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार खराब फॉर्म से लगातार जूझते दिखाई दे रहें हैं। इन्होंने अपनी गेंदबाजी से टीम मैनेजमेंट को पूरी तरीके से निराश किया है। इनके खिलाफ अफ्रीकी बल्लेबाजों ने जमकर रन टूटे थे। दूसरे वनडे मैच में इन्होंने महज 8 ओवर गेंदबाजी करके 67 रन दे डालें थे।
मगर इन्हें कोई विकेट नहीं मिल सकता था। ऐसे में अब टीम प्रबंधन इनके स्थान पर केपटाउन वनडे मुकाबले में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को शामिल करना चाहेगी। आईपीएल में पिछले सीजन में बेंगलुरु के लिए खेलने वाले मोहम्मद सिराज अपनी सटीक लाइन लेंथ के लिए जाने जाते हैं।
नंबर 5 के खिलाड़ी को पड़ेगा बाहर बैठना
दूसरे मैच के दौरान श्रेयस अय्यर ने काफी खराब प्रदर्शन किया था। यह खिलाड़ी तब आउट होकर पवेलियन लौटा जब भारतीय टीम एक स्कोर की ओर बढ़ रही थी। जैसे ही केएल राहुल और ऋषभ पंत आउट हुई तो स्कोर को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी श्रेयस अय्यर के कंधों पर आ गई। मगर यह खिलाड़ी भी जल्द ही पवेलियन लौट गया। अय्यर के बल्ले से दूसरे वनडे मैच में सिर्फ 11 रन निकले।
ये युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी हो सकता है बाहर
वेंकटेश अय्यर ने अपनी बल्ले के दम पर टीम इंडिया में जगह बनाई गई मगर दक्षिण अफ्रीका दौरे पर वनडे सीरीज में मौका मिलने के बाद भी ये खिलाड़ी फैंस की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सका है। ये खिलाड़ी गेंद और बल्ले से बुरी तरह फ्लॉप हुआ है।
दूसरे मुकाबले के दौरान इस खिलाड़ी ने सभी भारतीय दर्शकों को निराश किया। उन्होंने 33 गेंदों का सामना करके मात्र 22 रन बनाए। अगर इनकी गेंदबाजी पर गौर करें तो पांच ओवर करते हुए 28 रन देकर भी ये खिलाड़ी एक भी सफलता नही हासिल कर सका।
धवन ने उम्मीदों पर फेरा पानी
भारत का यह सीनियर खिलाड़ी लंबे अरसे बाद टीम में जगह बनाने में कामयाब हुआ है। यह खिलाड़ी अगर ठीक-ठाक प्रदर्शन नहीं करता है तो जल्द ही टीम से बाहर भी हो सकता है।
सलामी बल्लेबाजी करने उतरे शिखर धवन के कंधों पर टीम इंडिया को दूसरे वनडे मुकाबले में तेज शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी थी मगर यह खिलाड़ी ऐसा नहीं कर सका और 38 गेंदों का सामना करते हुए 29 रन बनाकर पवेलियन लौट गया। ऐसे में हो सकता है कि टीम प्रबंधन शिखर धवन को बाहर करके तीसरे एवं अंतिम मुकाबले में सीएसके के लिए आईपीएल खेलने वाले यंग ओपनर बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड को मौका दे सकता है।