वर्तमान में भारतीय सरजमीं पर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) खेली जा रही है। इसलिए कि के संपन्न होने के बाद दक्षिण अफ्रीका (South Africa) की टीम 5 T20 मुकाबलों की सीरीज खेलने इंडिया आएगी। और इस सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा जल्द किए जाने की संभावना है।
कहा यह भी जा रहा है कि इस सीरीज के लिए कई सीनियर भारतीय खिलाड़ियों को आराम दिया जाएगा। इस कड़ी में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma), वाइस कैप्टन केएल राहुल (KL Rahul) और विराट कोहली (Virat Kohli) को रेस्ट दिया जाएगा।
रोहित की गैरमौजूदगी में इन्हे मिल सकती है टीम की कमान
ऐसे में अब सवाल इस बात का है कि rohit की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया का नेतृत्व कौन सा खिलाड़ी करेगा। न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार शिखर धवन (Shikhar Dhawan) या हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) में से किसी एक को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाले T20 सीरीज के लिए टीम की अगुवाई का जिम्मा दिया जा सकता है।
सीनियर खिलाड़ियों को इसलिए दिया जा रहा है रेस्ट
आपको बताते चलें कि टीम इंडिया के बल्लेबाज विराट कोहली, उप कप्तान केएल राहुल और कप्तान रोहित शर्मा के अलावा जसप्रीत बुमराह और विकेटकीपर ऋषभ पंत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज से रेस्ट दिया जा सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि यह चारों क्रिकेटर काफी लंबे समय से लगातार क्रिकेट खेल रहे। और टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी करने के बाद इंग्लैंड भी रवाना होना है। ऐसे में टीम प्रबंधन अपने सीनियर खिलाड़ियों को लेकर कोई जोखिम नहीं लेना चाहेगी।
लीग मुकाबले खत्म होने पर हो सकता है टीम का चयन
आपको बताते चलें कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए 22 मई को टीम का सिलेक्शन हो सकता है। खास बात यह है कि 22 मई को लीग चरण के सारे मुकाबले खत्म हो रहे हैं। ऐसे में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा भी आईपीएल से पूरी तरह से मुक्त हो जाएंगे और यहां पर चयनकर्ता टीम का सिलेक्शन करेंगे।
हार्दिक पांड्या ने GT की कप्तानी करते हुए किया है सबको प्रभावित
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से जुड़े एक सूत्र ने पीटीआई के हवाले से कहा कि टीम के सभी सीनियर खिलाड़ियों को तीन से 4 सप्ताह का लिस्ट दिए जाने की संभावना है। ऐसे में आराम करने वाले खिलाड़ी इंग्लैंड दौरे से टीम से जुड़ेंगे। विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल और ऋषभ पंत के अलावा जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड में भारतीय टीम से जुड़ेंगे।दूसरी तरफ रोहित की गैरमौजूदगी में चयनकर्ताओं की पहली पसंद के रूप में शिखर धवन सामने हैं। शिखर धवन पहले भी टीम इंडिया का नेतृत्व कर चुके हैं। दूसरी तरफ मौजूदा आईपीएल सत्र में पहली बार टीम की कमान संभाल रहे हार्दिक पांड्या ने अपनी कप्तानी से सभी को प्रभावित किया है ऐसे में इस खिलाड़ी के नाम पर भी टीम इंडिया की कप्तानी के लिए विचार किया जा सकता है।
इस युवा खिलाड़ी को भी मिल सकता है मौका
ऐसा भी जा रहा है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली लिए जाने वाली घरेलू सीरीज के लिए लखनऊ सुपरजाइंट्स के खेल रहे युवा तेज गेंदबाज मोहसिन खान को टीम में जगह दी जा सकती। दूसरी तरफ सनराइजर्स हैदराबाद के उमरान मलिक पर भी चयनकर्ता निगाह बरकरार रखे हैं।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ डोमेस्टिक T20 सीरीज के लिए इस प्रकार हो सकती है टीम इंडिया
ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड, श्रेयस अय्यर, शिखर धवन, दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, प्रसिद्ध कृष्णा, रविचंद्रन अश्विन, आवेश खान, कुलदीप यादव और यजुवेंद्र चहल।