टीम इंडिया तीन टेस्ट मैचों की सीरीज समाप्त होने के बाद अब 19 जनवरी से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज खेलने उतरेगी। दौरे पर पहले खेली गई टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को 1-2 से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था।
ऐसे में अब भारतीय टीम वनडे सीरीज जीतकर हिसाब बराबर करने उतरेगी। एकदिवसीय क्रिकेट में साल 2017 के बाद यह पहला अवसर होगा जब टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज एक कप्तान के तौर पर नहीं बल्कि एक खिलाड़ी के रूप में मैदान पर नजर आएंगे। ऐसे में इस मैच से पहले सभी की निगाहें टीम इंडिया की अंतिम-11 पर टिकी हुई हैं।
राहुल की कप्तानी में खेलेंगे कोहली
दिसंबर माह में विराट कोहली को बीसीसीआई ने वनडे की कप्तानी से हटाकर उनकी जगह पर रोहित शर्मा को वनडे क्रिकेट का नया कप्तान घोषित किया था। हालांकि हैम’स्ट्रिंग की चोट के कारण रोहित शर्मा टीम से बाहर चल रहे हैं।
ऐसी स्थिति में वनडे टीम की कप्तानी सलामी बल्लेबाज केएल राहुल करते नजर आएंगे। तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच पार्ल में खेला जाएगा। इस मुकाबले की लिए भारतीय टीम की अंतिम-11 क्या रहेगी इस पर टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने अपनी राय जाहिर की है।
टीम इंडिया के पूर्व टेस्ट ओपनर वसीम जाफर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया है। और उन्हें इस बात की उम्मीद है कि टीम इंडिया के कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल इन्हीं खिलाड़ियों के साथ पहले वनडे मैच में उतरेंगे।
वसीम जाफर की टीम में इन खिलाड़ियों को मिली है सलामी बल्लेबाजी की जिम्मेदारी
भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वसीम जाफर ने टीम इंडिया के कप्तान केएल राहुल और शिखर धवन को सलामी जोड़ी के रूप में टीम में शामिल किया है, हालांकि हैरानी की बात यह रही कि घरेलू टूर्नामेंट में शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करने वाले ऋतुराज गायकवाड को टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं है।
वहीं वसीम जाफर ने नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए विराट कोहली, नंबर चार पर श्रेयस अय्यर, मध्यक्रम में नंबर पांच पर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत, नंबर 6 पर सूर्यकुमार यादव और नंबर 7 पर शार्दुल ठाकुर को ऑलराउंडर खिलाड़ी के रूप में मौका दिया है।
आर अश्विन को भी दी जगह
जाफर ने चुनी अपनी वनडे प्लेइंग इलेवन में रविंद्र चंद्र अश्विन को भी जगह दी है।भारत का 1 स्टार ऑफ स्पिनर खिलाड़ी काफी समय बाद टीम में जगह बनाने में कामयाब हुआ है। इसी के साथ जाफर ने अपनी चुनी टीम में भारत के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार या मोहम्मद सिराज में से किसी एक को रखने की बात कही है। जबकि नंबर 10 पर यजुवेंद्र चहल और नंबर 11 पर जसप्रीत बुमराह जाफर की पसंद है।
वसीम जाफर द्वारा चुनी गई भारत की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है :
My Indian team for first ODI:
1. KL (C)
2. Shikhar
3. Virat
4. S Iyer
5. Pant (WK)
6. Surya
7. Shardul
8. Ashwin
9. Bhuvi / Siraj
10. Chahal
11. BumrahWhat’s yours? #SAvIND
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) January 18, 2022
टीम : केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शार्दुल ठाकुर, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार/मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल और बुमराह (उपकप्तान)।