भारतीय क्रिकेट टीम साल 2020 की आखिरी हफ्ते में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर सीरीज का पहला टेस्ट मुकाबला 26 दिसंबर से खेलेगी। साउथ अफ्रीका टूर पर टीम इंडिया टीम टेस्ट मैचों के अलावा तीन वनडे मुकाबलों की भी सीरीज खेलेगी।
दौरे से पहले इस टीम के उपकप्तान बनाए गए सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा मांसपेशियों की चोट के कारण टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। अभी से उनकी जगह पर केएल राहुल को उपकप्तान नियुक्त किया। रोहित शर्मा के बिना ही भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका पहुंच चुकी है और 26 दिसंबर से टेस्ट सीरीज भी खेली जानी है।
टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा के ना होने के कारण भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ गई हैं। ऐसे में उनके स्थान पर चयनकर्ता किस खिलाड़ी को केएल राहुल का ओपनिंग पार्टनर बनाएंगे। इस बारे में कयास लगने शुरू हो गए हैं। मगर उनकी ओपनिंग पार्टनर के रूप में सबके दिमाग में सबसे पहला नाम जो आता है वो सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल का है। क्योंकि उन्होंने हाल ही में बीती घरेलू टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में एक शानदार शतक और एक अर्धशतक जड़ा था।
मयंक अग्रवाल अपनी शानदार फॉर्म के चलते दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टेस्ट सीरीज में केएल राहुल के जोड़ीदार के रूप में पहली पसंद बनकर उभरे हैं।
मुंबई टेस्ट में शानदार प्रदर्शन के लिए मिल चुका है इनाम
मयंक अग्रवाल न्यूजीलैंड के खिलाफ बीती टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा और केएल राहुल के ना खेलने का भरपूर फायदा मिला है। क्योंकि इन दोनों की गैर मौजूदगी में उन्हें सलामी बल्लेबाजी करने का मौका मिला और मयंक अग्रवाल इस मौके को भुनाने में भी कामयाब रहे। यह सलामी बल्लेबाज कानपुर टेस्ट में बेहतरीन प्रदर्शन करने में चूक गया था।
मगर मुंबई टेस्ट में अपने बल्ले के दम पर टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। मुंबई टेस्ट में मयंक अग्रवाल के बल्ले से पहले पारी में 150 रन और दूसरी पारी में 62 रन निकले थे।
मयंक अग्रवाल के इस शानदार प्रदर्शन को देखते हुए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब उन्हें दिया गया था जबकि इसी मुकाबले में पहली पारी में टीम इंडिया के सभी 10 विकेट चटकाने वाले एजाज पटेल को मैन आफ द मैच का खिताब नहीं दिया गया था।
ये भी पढ़ें- विराट कोहली पर हुआ सवाल तो सौरव गांगुली ने दी बड़ी प्रतिक्रिया, कहा- वो बहुत झगड़ा करते हैं
आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में मयंक अग्रवाल ने लगाई लंबी छलांग
आपको बता दें कि मुंबई टेस्ट में बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर मयंक अग्रवाल आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में काफी लंबी छलांग लगाकर टॉप टेन में शामिल होने के करीब पहुंच गए हैं। मुंबई टेस्ट में शानदार प्रदर्शन के बलबूते मेक अग्रवाल को 31 स्थान का फायदा हुआ है। इसी के साथ में अग्रवाल टेस्ट रैंकिंग में 11वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
अगर उनका शानदार प्रदर्शन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी जारी रहता है तो जल्द ही वे टॉप टेन में जगह बना सकते हैं। भारतीय सलामी बल्लेबाज से आगे दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक है जबकि भारत के वनडे कप्तान रोहित शर्मा चौथे और टेस्ट कप्तान विराट कोहली सातवें नंबर पर मौजूद हैं।