IND vs SA : साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में ये 3 युवा खिलाड़ी मचा सकते हैं धमाल, आंकड़े देते हैं गवाही

IND vs SA : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज समाप्त होने के बाद अब दोनों टीमें 19 जनवरी से तीन वनडे मैचों की सीरीज में दो दो हाथ करती हुई नजर आएंगी। सीरीज का पहला मैच 19 जनवरी को खेला जाएगा। इस वनडे सीरीज के लिए बोर्ड में टीम का ऐलान पहले ही कर दिया था।

टीम इंडिया में दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए कई युवा चेहरे भी शामिल किए गए हैं। इन युवा खिलाड़ियों ने आईपीएल और डोमेस्टिक टूर्नामेंट में काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। ऐसे में माना जा रहा है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस वनडे सीरीज में टीम प्रबंधन इन युवा खिलाड़ियों को अंतिम 11 में मौका दे सकता है। ऐसे में आइए जानते हैं कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम प्रबंधन की किन युवा खिलाड़ियों पर नजरें रहेंगी।

ऋतुराज गायकवाड

1 39

साल 2021 के आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले ऋतुराज गायकवाड ने बीते साल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में भी धमाकेदार प्रदर्शन किया है ऐसे में उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए टीम प्रबंधन को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए नजरअंदाज करना मुश्किल होगा।

ऋतुराज गायकवाड ने साल 2021 के आईपीएल में 16 मैच खेलते हुए 635 रन बनाए थे। इसके अलावा उन्होंने महाराष्ट्र की कप्तानी करते हुए विजय हजारे ट्रॉफी में 5 मुकाबलों में 4 शतक की मदद से 603 रनों का योगदान दिया था।

वेंकटेश अय्यर

1 60

साल 2021 के आईपीएल टूर्नामेंट में केकेआर की तरफ से खेलने वाले वेंकटेश अय्यर ने बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन किया था। उन्होंने कुल 10 मुकाबले खेलते हुए 370 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से 4 बेहतरीन अर्धशतक भी निकले थे। वही, उन्होंने अपनी गेंदबाजी से भी केकेआर के लिए अच्छा प्रदर्शन किया था।

वेंकटेश अय्यर ने बीते साल 2021 में विजय हजारे ट्रॉफी में भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 348 रन बनाए थे। ऐसे में इस खिलाड़ी को टीम प्रबंधन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए अंतिम 11 में शामिल कर सकती है। माना यह भी जा रहा है कि यह आलराउंडर खिलाड़ी आने वाले समय में हार्दिक पांड्या को रिप्लेस कर सकता है।

प्रसिद्ध कृष्णा

prasidh krishna2

तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा भी आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन करके चयनकर्ताओं की निगाहों में आ चुके हैं। उन्होंने साल 2021 के आईपीएल में 10 मैच खेलते हुए 12 विकेट अपने नाम किए थे। यह तेज गेंदबाज इससे पहले भी आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन कर चुका है।

इस युवा तेज गेंदबाज को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम में शामिल किया गया है। अगर इस खिलाड़ी को टीम प्रबंधन अंतिम 11 में शामिल करती है तो निश्चित तौर पर यह खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करने में कामयाब रहेगा।

ये भी पढ़ें- आखिरी 4 महीने में विराट कोहली की किस्मत ने मारी पलट और छिन गए सभी ताज, जानिए कैसे बदली पूरी कहानी