भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला 3 जनवरी से खेला जाना है। भारत के टेस्ट कप्तान विराट कोहली वैसे तो विनिंग कॉन्बिनेशन में छेड़छाड़ नहीं करते हैं मगर दूसर टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया में कुछ बदलाव हो सकते हैं। भारतीय टीम सीरीज में पहला टेस्ट मैच जीतकर 1-0 से आगे चल रही है।
टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच जोहानेसबर्ग के वांडरर्स में खेला जाएगा। भारतीय टीम दूसरे टेस्ट मैच में कुछ बदलाव करके कर सकती है। वो इसलिए क्योंकि वांडरर्स की पिच को देखते हुए भारतीय टीम शार्दुल ठाकुर की जगह पर उमेश यादव को मौका देना चाहेगी।
उमेश यादव को मिल सकता है मौका
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की पहली पसंद सीम ऑल राउंडर रहें हैं। लेकिन वांडरर्स की पिच पर घास के चलते विराट कोहली तेज गेंदबाज उमेश यादव को इस मुकाबले के लिए मैदान में उतार सकते हैं। भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव 135 की रफ्तार से लगातार फुल लेंथ की गेंदबाजी करने में सक्षम हैं।
शार्दुल ठाकुर नहीं कर सके थे कुछ खास
शार्दुल ठाकुर पहले टेस्ट मुकाबले में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके थे। उन्होंने 16 ओवर गेंदबाजी करते हुए सिर्फ दो अफ्रीकी खिलाड़ियों को ही पवेलियन भेजा था। इसके अलावा उन्होंने बल्लेबाजी में भी टीम को निराश किया था। वे पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 10 रन कि बना सके थे।
अश्विन पर विराट दे सकतें हैं हनुमा को तरजीह
टीम इंडिया कुछ दिनों पहले दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ भारत ए के हनुमा विहारी के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें आर अश्विन पर तरजीह देते हुए दूसरे टेस्ट मैच में मौका दे सकती है। हनुमा विहारी पार्ट टाइम स्पिन बोलिंग भी कर सकते हैं। आर अश्विन सेंचुरियन टेस्ट में दूसरी पारी में सिर्फ 2 विकेट ले सके थे। ऐसे में उनकी जगह पर टीम प्रबंधन हनुमा विहारी को वांडरर्स में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच में मौका दे सकती है।
दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है:
टीम : केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रिषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन/हनुमा विहारी, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।