IND vs SA : मुंह बंद रखो, दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी से बहस करके पंत ने खोई एकाग्रता; ऐसे गंवाया विकेट

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम का मध्यक्रम पूरी तरह से लड़खड़ा गया। टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का बैट काफी दिनों से खामोश है और एक बार फिर से ऋषभ पंत फ्लॉप हुए हैं।

भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ने दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज को अपना विकेट मुफ्त में दे दिया। गौर करने वाली बात यह रही कि जिस दौरान ऋषभ पंत ने अपना विकेट गंवाया उस समय वो दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों से उलझ रहे थे।

अफ्रीकी खिलाड़ियों से उलझने का नहीं मिला कोई फायदा

rishabh test

आपको बता दें कि जिस दौरान ऋषभ पंत बल्लेबाजी के लिए विकेट पर आए। उससे पहले भारतीय टीम पुजारा और रहाणे जैसे बल्लेबाजों के विकेट गंवा चुकी थी। ऐसे में भारतीय टीम को ऋषभ पंत से बड़ी उम्मीदें थी। लेकिन क्रीज पर आने के बाद पंत अफ्रीकी खिलाड़ी रासी वेन डर डुसेंन से बहस में व्यस्त थे।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में साफ सुना जा सकता है कि ऋषभ पंतरासी वेन डर डुसेंन को अपना मुंह बंद रखने की हिदायत दे रहे थे। मगर ऋषभ पंत द्वारा की गई स्लेजिंग का उन्हें कुछ खास फायदा नहीं मिला। उन्होंने इस दौरान अपना आपा खोते हुए गेंद पर बढ़कर प्रहार करना शुरू किया और इसी दौरान कगिसो रबाडा की गेंद पर ऋषभ पंत विकेटकीपर के हाथों लपके गए।

सुनील गावस्कर ने लिया आड़े हाथों

sunil gavaskar

ऋषभ पंत द्वारा लापरवाही से विकेट गंवाने पर भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने उनकी जम कर आलोचना की। भारत के पूर्व कप्तान ने कहा कि ऋषभ पंत को इस तरीके के शॉट खेलने की कोई जरूरत नहीं थी। अभी अपना नेचुरल गेम खेलना चाहिए था। ऋषभ पंत का विकेट गंवाने के बाद भारतीय टीम ताश के पत्तों की तरह ढह गई।

ये भी पढ़ें-IND vs SA: तीसरे टेस्ट से ऋषभ पंत का कट सकता है पत्ता, विराट कोहली इस स्टार खिलाड़ी को देंगे मौका !