IND vs SA: आउट दिए जाने के बाद नाराज केएल राहुल की हो गई अफ्रीकी कप्तान से बहस

भारत और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट मुकाबले में भारत के कप्तान केएल राहुल और दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर के बीच कहासुनी देखने को मिली। भारत के कप्तान केएल राहुल ने अफ्रीकी कप्तान को आक्रामक तेवर दिखाए हैं। मैदान पर दोनों टीमों के कप्तानों के बीच कहासुनी भी देखने को मिली।

डीन एल्गर से हो गई केएल राहुल की कहासुनी

kl at wondreres

आपको बता दें कि टीम इंडिया की दूसरी पारी के सातवें ओवर में भारत के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल जब 8 रन बनाकर पवेलियन की तरफ जा रहे थे।

उसी दौरान दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर ने केएल राहुल को लेकर कुछ प्रतिक्रियाएं दी। जो भारतीय कप्तान को बिल्कुल पसंद नहीं आई। इसके बाद केएल राहुल ने रुककर डीन एल्गर को उनकी बातों का जवाब दिया इसी दौरान दोनों के बीच कहासुनी बढ़ गई।

ये है पूरा माजरा

KL AT CEN

दरअसल, दूसरी पारी के सातवें ओवर में भारत के कप्तान केएल राहुल मार्को जेनसन की बॉल पर आउट होकर पवेलियन की तरफ लौट रहे थे। उसी दौरान भारत के कप्तान केएल राहुल तीसरे अंपायर द्वारा आउट करार दिए जाने के बाद साउथ अफ्रीकी खिलाड़ियों के साथ बहस बाजी करते देखे गए।

मैदानी अंपायरों द्वारा डिसीजन देने के बावजूद भी केएल राहुल ने पवेलियन लौटने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। रिप्ले में देख कर ऐसा लग रहा था कि गेंद एडन मार्क्रम के हाथों में है और अंपायर ने उन्हें आउट करार दे दिया। आउट दिए जाने के बाद केएल राहुल और अफ्रीकी कप्तान डीन एल्गर के बीच कहासुनी देखने को मिली।

आउट होने के बाद केएल राहुल पवेलियन की तरफ जाते दिखाई दिए। ऐसी ही यह घटना दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी के दौरान भी घटी थी जब अफ्रीकी बल्लेबाज रासी वान डेर ड्यूसेन को मैदानी अंपायर ने आउट दे दिया था। उसके बाद कमेंटेटरों ने अंपायर के फैसले पर कई सवाल खड़े किए थे।

गौरतलब है भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 58 रनों की बढ़त हासिल कर चुकी है दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत 85 रन पर दो विकेट खो चुका था। और इस दौरान चेतेश्वर पुजारा 35 और अंजिक्य रहाणे 11 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं।