भारत और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट मुकाबले में भारत के कप्तान केएल राहुल और दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर के बीच कहासुनी देखने को मिली। भारत के कप्तान केएल राहुल ने अफ्रीकी कप्तान को आक्रामक तेवर दिखाए हैं। मैदान पर दोनों टीमों के कप्तानों के बीच कहासुनी भी देखने को मिली।
डीन एल्गर से हो गई केएल राहुल की कहासुनी
आपको बता दें कि टीम इंडिया की दूसरी पारी के सातवें ओवर में भारत के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल जब 8 रन बनाकर पवेलियन की तरफ जा रहे थे।
उसी दौरान दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर ने केएल राहुल को लेकर कुछ प्रतिक्रियाएं दी। जो भारतीय कप्तान को बिल्कुल पसंद नहीं आई। इसके बाद केएल राहुल ने रुककर डीन एल्गर को उनकी बातों का जवाब दिया इसी दौरान दोनों के बीच कहासुनी बढ़ गई।
ये है पूरा माजरा
दरअसल, दूसरी पारी के सातवें ओवर में भारत के कप्तान केएल राहुल मार्को जेनसन की बॉल पर आउट होकर पवेलियन की तरफ लौट रहे थे। उसी दौरान भारत के कप्तान केएल राहुल तीसरे अंपायर द्वारा आउट करार दिए जाने के बाद साउथ अफ्रीकी खिलाड़ियों के साथ बहस बाजी करते देखे गए।
मैदानी अंपायरों द्वारा डिसीजन देने के बावजूद भी केएल राहुल ने पवेलियन लौटने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। रिप्ले में देख कर ऐसा लग रहा था कि गेंद एडन मार्क्रम के हाथों में है और अंपायर ने उन्हें आउट करार दे दिया। आउट दिए जाने के बाद केएल राहुल और अफ्रीकी कप्तान डीन एल्गर के बीच कहासुनी देखने को मिली।
#IndvSA KL Rahul OUT!! 3rd umpire checked the catch.. Zoomer didn’t come up.. From long shot it looked fingers underneath..
After being given out, some heated exchange of words between Elgar and Rahul.. Rahul kept on replying as he went off.. All heating up at the bull ring.. pic.twitter.com/O3wdyHldnM
— Anurag Sinha (@anuragsinha1992) January 4, 2022
आउट होने के बाद केएल राहुल पवेलियन की तरफ जाते दिखाई दिए। ऐसी ही यह घटना दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी के दौरान भी घटी थी जब अफ्रीकी बल्लेबाज रासी वान डेर ड्यूसेन को मैदानी अंपायर ने आउट दे दिया था। उसके बाद कमेंटेटरों ने अंपायर के फैसले पर कई सवाल खड़े किए थे।
After being given out, #KLRahul had some heated exchange of words with his counterpart as he walked off the field shaking his head in disbelief.
Captain, KL unhappy with the umpires dicison 😑
What do you think ❓(Out or Not Out)@klrahul11 • #SAvsIND pic.twitter.com/huKb4wJIob— Juman (@cool_rahulfan) January 4, 2022
गौरतलब है भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 58 रनों की बढ़त हासिल कर चुकी है दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत 85 रन पर दो विकेट खो चुका था। और इस दौरान चेतेश्वर पुजारा 35 और अंजिक्य रहाणे 11 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं।