टीम इंडिया एक बार फिर से KL Rahul की कप्तानी में मैदान में उतरने को तैयार है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 19 जनवरी से तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जानी है। वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा हैम’स्ट्रिंग की चो’ट से अभी पूरी तरह से उबरे नहीं है। ऐसे में उनकी जगह पर केएल राहुल टीम की अगुवाई कर रहे हैं।
रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में KL Rahul सलामी बल्लेबाज के तौर पर बैटिंग के लिए मैदान पर उतरेंगे। बीते कुछ समय से KL Rahul नंबर 4-5 पर बल्लेबाजी करते दिखाई दे रहे थे। मगर रोहित शर्मा की टीम में शामिल नहीं होने के चलते एक बार फिर वे पारी का आगाज करने उतरेंगे।
दक्षिण अफ्रीका दौरे पर इससे पहले खेली गई तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में भारतीय टीम को 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में भारतीय टीम के पास टेस्ट सीरीज में मिली हार का बदला चुकता करने का भी मौका इस वनडे सीरीज में मिलेगा।
इस नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे KL Rahul
सीरीज की शुरुआत से पहले पत्रकारों से बातचीत करते हुए KL Rahul ने कहा,”पिछले 14-15 महीने से मैं नंबर चार या पांच पर खेल रहा हूं। जहां टीम को जरूरत थी। लेकिन अभी रोहित नहीं है ऐसे में मैं शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी करूंगा।”
टीम की अगुवाई करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली के अंडर खेल चुका हूं। इस दौरान उनसे काफी कुछ सीखने को भी मिला है और अंततः मैं भी इंसान हूं और गलतियां भी करूंगा। मगर मैं टीम को आगे ले जाने के लिए पूरी तरह से तैयार हूं।
विराट कोहली ने हमेशा बढ़ाया है हौसला
KL Rahul टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली को लेकर बातचीत करते हुए कहा कि कोहली ने हमेशा हमारा भरोसा बढ़ाया है। वे टीम के महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक हैं। उनके अनुसार मैं वैसा आदमी नहीं हूं जिसके पास बहुत सारी योजनाएं हो। मैं एक समय में एक गेम पर ही ध्यान देता हूं। और मैंने इसी तरह क्रिकेट खेला है। टीम को आगे ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हूं।
गौरतलब है कि भारतीय टीम ने अंतिम बार साल 2018 में दक्षिण अफ्रीका में खेली गई 6 वनडे मैचों की सीरीज में 5-1 से जीत दर्ज की थी। भारतीय टीम जब तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलने के लिए मैदान में उतरेगी तो इस प्रदर्शन को दोहराना चाहेगी। खास बात यह है कि विराट कोहली वनडे की कप्तानी से हटाए जाने के बाद पहली बार वनडे मुकाबला खेलने उतरेंगे।