IND vs SA: भारत ने साउथ अफ्रीका को दिया 288 रनों का टारगेट, Rishabh Pant ने खेली 85 रन की पारी

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 287 रन बनाए हैं। भारतीय टीम के लिए सबसे ज्यादा 85 रनों का योगदान ऋषभ पंत ने दिया।

जबकि कप्तान केएल राहुल ने भी 55 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। इसके अतिरिक्त पिछले मैच में शानदार पचासा जड़ने वाले शार्दुल ने भी 40 रन, शिखर धवन 29 रन, वेंकटेश अय्यर 22 रन और रविंद्रचंद्र अश्विन ने 25 रन का योगदान दिया। वहीं, दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे अधिक दो विकेट तबरेज़ शम्सी ने लिए।

KL राहुल की कप्तानी पारी, पंत ने भी ठोका शानदार पचासा

भारत के कप्तान केएल राहुल इस मैच में 79 गेंदों का सामना करके चार चौकों की मदद से 55 रन बनाकर मंगाला का शिकार बने। जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी 71 गेंदें खेलकर 85 रन बनाकर शम्सी की गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौटे। उन्होंने अपनी 85 रनों की बेहतरीन पारी के दौरान 10 चौके और दो शानदार छक्के भी जड़े।

इस मैच में भी टच में दिखे LORD शार्दुल

shardul bat

पहले वनडे मैच में शानदार फिफ्टी जड़ने वाले शार्दुल ठाकुर ने इस मुकाबले में भी अपनी शानदार लय जारी रखी। उन्होंने 38 गेंद खेलकर तीन चौकों और एक शानदार छक्के की बदौलत 40 रन बनाने में कामयाब रहे। उनकी इस पारी की बदौलत टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका के सामने पहली पारी में 280 रनों का स्कोर खड़ा किया है।

शून्य पर पवेलियन लौटे कोहली

विराट कोहली

सीरीज के पहले मुकाबले में शानदार अर्धशतक जड़ने वाले विराट कोहली इस मैच में बगैर खाता खोले ही पवेलियन लौट गए हैं। उन्हें केशव महाराज ने बावुमा के हाथों कैच आउट कराया। जबकि सलामी बल्लेबाज शिखर धवन भी 38 गेंदों का सामना करके 29 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। शिखर धवन ने अपनी पारी के दौरान 5 चौके भी जड़े। इन्हे एडम मारकम ने पवेलियन की राह दिखाई।

36 ओवर में टीम इंडिया के 200 रन पूरे

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रहे टीम इंडिया ने 36 ओवर खेलकर 200 रन स्कोर बोर्ड में लगाएं। इस दौरान ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर 10 रन और श्रेयस अय्यर 9 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए थे।

पांचवे विकेट के रूप में पवेलियन लौटे श्रेयस अय्यर

भारतीय टीम के लिए नंबर पांच पर बल्लेबाजी करने आए श्रेयस अय्यर ने 14 गेंदों का सामना करके 11 रन बनाए। उन्हें शम्सी ने एलबीडब्ल्यू करके पवेलियन की राह दिखाई। शम्सी ने श्रेयस अय्यर को आउट करके भारत का पांचवा विकेट आउट किया। इस दौरान भारत का स्कोर 207 रन पर 5 विकेट था।

वेंकटेश अय्यर ने दिया 22 रनों का योगदान

venktesh iyer in blue ...1

पिछले मुकाबले में बल्लेबाजी का मौका मिलने के बाद भी नाकाम रहने वाले वेंकटेश अय्यर ने दूसरे वनडे मैच में 33 गेंदें खेलकर एक छक्के की मदद से 103 की स्ट्राइक रेट से 32 रन का योगदान दिया। इस ऑलराउंडर खिलाड़ी को फेहलूकवायो ने विकेटकीपर डिकॉक के हाथों स्टंपिंग आउट करवाया।

इन अफ्रीकी गेंदबाजों को मिली सफलताएं

images 44 5

दक्षिण अफ्रीका की टीम ने इस मुकाबले में अपने 6 गेंदबाजों को गेंदबाजी करने का मौका दिया। दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे अधिक तबरेज शम्सी ने 2 विकेट अपने नाम किए। 1 विकेट से सिसांदा मांगला, एडेन् मारकम को 1 विकेट, केशव महाराज 1विकेट और फहलुकवायो ने 1 विकेट लिया।

ये भी पढ़ें- IND vs SA: विराट कोहली हुए जीरो पर आउट तो ट्रेंड करने लगा Duck, सोशल मीडिया पर आई ऐसी प्रतिक्रिया