IND vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज यानी कि 9 जून से 5 T20 इंटरनेशनल मुकाबलों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा।
टीम इंडिया घरेलू सीरीज में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना शानदार प्रदर्शन बरकरार रखते हुए पहले टी-20 मुकाबले में जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी, हालांकि इस सीरीज की शुरुआत से पहले भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में कप्तान बनाए गए केएल राहुल चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं।
इस आर्टिकल के जरिए हम आपको आज के मुकाबले से जुड़ी अहम जानकारियों से रूबरू कराने जा रहे हैं।
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी-20 मुकाबलों की सीरीज का पहला मुकाबला कब खेला जाएगा?
साउथ अफ्रीका और भारत के बीच T20 सीरीज का पहला मुकाबला 9 जून यानी कि आज खेला जाएगा।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला T20 मुकाबला कहां पर खेला जाएगा?
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच टी-20 मुकाबलों की सीरीज का पहला मुकाबला दिल्ली स्थित अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा?
पहला मुकाबला कितने बजे से खेला जाएगा?
कप्तान ऋषभ पंत की अगुवाई में भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ T20 सीरीज का पहला मुकाबला शाम 7:00 (भारतीय समयानुसार) बजे से खेलने उतरेगी।
टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले पहले मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलीकास्ट कहां पर देख सकते हैं?
टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले पहले टी-20 मुकाबले लाइव स्ट्रीमिंग आप स्टार स्पोर्ट्स के अलग-अलग चैनलों पर देख सकते हैं। स्टार स्पोर्ट्स के इन चैनलों पर व्यूअर्स को अलग-अलग भाषाओं में कमेंट्री का आनंद उठाने का मौका मिलेगा।
साथ ही अगर आप दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच खेले जाने वाले इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीम आप अपने स्मार्टफोन, computer, टेबलेट या फिर लैपटॉप पर देखना चाहते हैं तो इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग आप डिजनी प्लस हॉटस्टार ऐप पर देख सकते हैं।