IND vs SA : बारिश के कारण रद्द हुआ पांचवा टी20 मैच, जानिए किसके हाथ गई ट्राॅफी

IND vs SA : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच ट्वेंटी 20 अंतर्राष्ट्रीय श्रृंखला ड्रॉ में समाप्त हुई। दोनों टीमों ने शुरुआत के दो दो मैचों में जीत दर्ज की थी जिसके बाद बेंगलुरु में पांचवां और अंतिम मैच बारिश के कारण रद्द हो गया। शुरुआत के दो मैच साउथ अफ्रीका ने जीते जिसके बाद भारत ने दो मैच जीत सीरीज को जीवित रखा।

केवल 3.3 ओवर तक चला मैच, बारिश के कारण मैच हुआ रद्द

मैच शुरू होने से पहले ही बारिश के कारण मैच 19 ओवर का कर दिया गया था। बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खास नहीं रही।

3.3 ओवर के बाद भारत ने 28 रन पर दो विकेट गवां दिए। जिसके बाद एक बार फिर बारिश ने दस्तक दी। बारिश नहीं रुकने के कारण मैच को रद्द कर दिया गया। जिसके कारण ये सीरीज ड्रॉ हो गई।

पूरी सीरीज में एक बार भी टॉस नहीं जीत पाए ऋषभ पंत

पूरी सीरीज में भारतीय कप्तान ऋषभ पंत एक बार भी टॉस नहीं जीत पाए। हर बार सिक्का साउथ अफ्रीका के कैप्टन के पक्ष में गिरा। आज साउथ अफ्रीका के लिए केशव महाराज कप्तानी का रहें थे, पर एक बार फिर साउथ अफ्रीका ने ही टॉस जीत पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इस पूरे सीरीज में भारत ने पहले बल्लेबाजी की।

शुरुआत दो मैच हारने के बाद भारतीय टीम ने की थी सीरीज में वापसी, भुवनेश्वर कुमार को बने प्लेयर ऑफ द सीरीज

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला मैच साउथ अफ्रीका ने 7 विकेट से जीता वहीं दूसरा मैच साउथ अफ्रीका की टीम ने 4 विकेट से अपने नाम किया था। तीसरे मैच में भारत ने सीरीज में शानदार वापसी करते हुए 48 रन से जीत दर्ज की।

वहीं चौथा मैच भारतीय टीम ने 82 रनों से अपने नाम किया। पांचवा मैच रद्द हो जाने के कारण दोनों टीमों के बीच ये सीरीज ड्रॉ में समाप्त हुई, जिसके कारण प्राइज मनी और ट्राफी दोनो को ही साझा किया जायेगा। वहीं भुवनेश्वर कुमार को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।

ये भी पढ़ें-  जहीर खान ने बताया, किस नंबर पर हार्दिक पांड्या को बल्लेबाजी करने उतरना चाहिए?