IND vs SA : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच ट्वेंटी 20 अंतर्राष्ट्रीय श्रृंखला ड्रॉ में समाप्त हुई। दोनों टीमों ने शुरुआत के दो दो मैचों में जीत दर्ज की थी जिसके बाद बेंगलुरु में पांचवां और अंतिम मैच बारिश के कारण रद्द हो गया। शुरुआत के दो मैच साउथ अफ्रीका ने जीते जिसके बाद भारत ने दो मैच जीत सीरीज को जीवित रखा।
केवल 3.3 ओवर तक चला मैच, बारिश के कारण मैच हुआ रद्द
Indian Captain #RishabhPant and South African captain #KeshavMaharaj with the T20I Series Trophy – The trophy shared. #INDvsSA 2-2 Draw. #indvsa pic.twitter.com/b8BUtiKQfM
— Shribabu Gupta (@ShribabuG) June 19, 2022
मैच शुरू होने से पहले ही बारिश के कारण मैच 19 ओवर का कर दिया गया था। बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खास नहीं रही।
3.3 ओवर के बाद भारत ने 28 रन पर दो विकेट गवां दिए। जिसके बाद एक बार फिर बारिश ने दस्तक दी। बारिश नहीं रुकने के कारण मैच को रद्द कर दिया गया। जिसके कारण ये सीरीज ड्रॉ हो गई।
पूरी सीरीज में एक बार भी टॉस नहीं जीत पाए ऋषभ पंत
India have lost all the 5 tosses in this T20i series.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 19, 2022
पूरी सीरीज में भारतीय कप्तान ऋषभ पंत एक बार भी टॉस नहीं जीत पाए। हर बार सिक्का साउथ अफ्रीका के कैप्टन के पक्ष में गिरा। आज साउथ अफ्रीका के लिए केशव महाराज कप्तानी का रहें थे, पर एक बार फिर साउथ अफ्रीका ने ही टॉस जीत पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इस पूरे सीरीज में भारत ने पहले बल्लेबाजी की।
शुरुआत दो मैच हारने के बाद भारतीय टीम ने की थी सीरीज में वापसी, भुवनेश्वर कुमार को बने प्लेयर ऑफ द सीरीज
Six wickets in four innings at an average of 14.16 and a strike rate of 10.4 🔥
Bhuvneshwar Kumar is the Player of the Series 🙌#INDvSA pic.twitter.com/Nu3Og7mgZh
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) June 19, 2022
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला मैच साउथ अफ्रीका ने 7 विकेट से जीता वहीं दूसरा मैच साउथ अफ्रीका की टीम ने 4 विकेट से अपने नाम किया था। तीसरे मैच में भारत ने सीरीज में शानदार वापसी करते हुए 48 रन से जीत दर्ज की।
वहीं चौथा मैच भारतीय टीम ने 82 रनों से अपने नाम किया। पांचवा मैच रद्द हो जाने के कारण दोनों टीमों के बीच ये सीरीज ड्रॉ में समाप्त हुई, जिसके कारण प्राइज मनी और ट्राफी दोनो को ही साझा किया जायेगा। वहीं भुवनेश्वर कुमार को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।