IND vs SA: साउथ अफ्रीका ने टीम इंडिया को 5 विकेट से दी मात, देखें मैच का पूरा स्कोरकार्ड

IND vs SA: डेविड मिलर नाबाद 59 रन और एडन मार्क्रम 52 रन की दमदार पारियों की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 5 विकेट से मात दी है। टीम इंडिया ने मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका के सामने जीत के लिए 134 रनों का लक्ष्य रखा था।

जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 19 ओवर 4 गेंदों में 5 विकेट खोकर 137 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। भारत के लिए इस मुकाबले में अर्शदीप सिंह ने 2 विकेट हासिल किए। जबकि मोहम्मद शमी हार्दिक पांड्या और रविचंद्रन अश्विन को एक-एक विकेट मिला।

दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत रही थी खराब (IND vs SA)

टीम इंडिया द्वारा मिले 131 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत बेहद खराब रही थी। अफ्रीका ने 3 रन के कुल योग पर क्विंटन डी कॉक(1) के रूप में अपना पहला विकेट खोया।

जबकि 3 रन के कुल योग पर ही दक्षिण अफ्रीका का दूसरा विकेट रिली रोसेयुओ(0) का विकेट गिरा। इसके बाद जब तेंबा बाविमा(10) भी 24 रन के कुल योग पर पवेलियन लौट गए।

एडन मार्क्रम ने अर्धशतक लगाकर दक्षिण अफ्रीका को था संभाला (IND vs SA)

नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिए उतरे एडन मार्क्रम ने टीम के तीन खिलाड़ी जल्दी आउट होने के बाद क्रीज पर टिककर बल्लेबाजी करते हुए 41 गेंदों पर छह चौके और एक छक्के की बदौलत 52 रनों की शानदार पारी खेली।

एडन मार्क्रम को हार्दिक पांड्या ने सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच आउट कराकर पवेलियन की राह दिखाई थी। एडन मार्क्रम और डेविड मिलर के बीच शानदार साझेदारी भी हुई थी।

ये भी पढ़ें- T20 World Cup: रोहित शर्मा का फैसला समझ से परे, खराब फाॅर्म से जूझ रहे इस बल्लेबाज को दे रहे बार-बार मौका

भारत के लिए सूर्यकुमार यादव ने खेली थी अर्धशतकीय पारी

सूर्यकुमार यादव दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों का डटकर सामना करते हुए मुकाबले में 40 गेंदों पर 6 चौके और 3 छक्के लगाकर 68 रन बनाने में कामयाब रहे। इससे पहले उन्होंने नीदरलैंड्स के खिलाफ भी शानदार अर्धशतक लगाया था। सूर्यकुमार यादव के अर्धशतक की बदौलत भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के सामने रनों का लक्ष्य रखने में सफल रही।

दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों ने इंडिया की बल्लेबाजी को किया था तहस नहस

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज लुंगी नगिडी ने कातिलाना गेंदबाजी करते हुए अपने 4 ओवर के स्पेल में सिर्फ 29 रन देकर टीम इंडिया के 4 खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखाई। उन्होंने केएल राहुल, रोहित शर्मा और विराट कोहली के अलावा हार्दिक पांड्या को आउट किया। जबकि वेन पर्नेल ने 2 विकेट लिए। उन्होंने दिनेश कार्तिक, सूर्यकुमार यादव और रविचंद्रन अश्विन को आउट किया। जबकि एक विकेट नोर्टज को मिला।

गौरतलब है कि अपने पिछले दोनों मुकाबलों में जीत हासिल करने वाली rohit के नेतृत्व में टीम इंडिया को आज के मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के हाथों पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। वहीं दक्षिण अफ्रीका की यह लगातार दूसरी जीत है।

आपको बताते चलें कि दक्षिण अफ्रीका का एक मुकाबला बारिश के कारण रद्द हुआ था। उस मुकाबले में जिंबाब्वे के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका की टीम को एक अंक मिला था। भारत को हराने के साथ ही दक्षिण अफ्रीका के तीन मुकाबलों में कुल 5 अंक हो गए हैं। जबकि टीम इंडिया के तीन मुकाबलों में चार अंक हैं।

ये भी पढ़ें- IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजी लड़खड़ाई, रोहित शर्मा के बाद केएल राहुल और विराट कोहली फेल