IND vs SA: पुजारा से हुई भारी चूक; ना सिर्फ कैच टपकाया, मुफ्त में SA को लुटवा दिए 1 गेंद पर 5 रन

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच केपटाउन टेस्ट मैच खेला जा रहा है। मुकाबले के दूसरे दिन भारतीय टीम ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। मगर भारतीय टीम ने फील्डिंग के दौरान जुर्माने के तौर पर 5 रन दिए हैं। इतना ही नहीं इस दौरान चेतेश्वर पुजारा ने कैच भी टपकाया।

आपको बता दें कि भारतीय टीम की गेंदबाजी के दौरान जब 50 वां ओवर प्रगति पर था तो उसी दौरान शार्दुल ठाकुर गेंदबाजी कर रहे थे और सामने थे दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज तेंबा बावउमा। गेंद बल्ले का किनारा लेते हुए स्लिप में गई जहां पर चेतेश्वर पुजारा ने कैच छोड़ दिया।

लेकिन इससे भी बुरा तब हुए जब गेंद विकेटकीपर ऋषभ पंत के पीछे रखे हेलमेट पर जा लगी। जिसके चलते अंपायर को 5 रन देनी पड़े। गौरतलब है कि जब भी गेंद हेलमेट पर लगती है तो क्षेत्ररक्षण करने वाली टीम पर 5 रनों का जुर्माना लगाया जाता है।

पुजारा के हाथ से छिटक गई बॉल

स्लिप में फील्डिंग कर रहे चेतेश्वर पुजारा के हाथ से बाल से टक्कर ऋषभ पंत के हेलमेट से टकरा गई जब तक विराट कोहली गेंद को रोकने की कोशिश करते तब तक बहुत देर हो चुकी थी। इस तरह से भारतीय टीम को 5 रनों का नुकसान झेलना पड़ा।

भारत ने दूसरी पारी में गंवाए दो विकेट

विराट कोहली

गौरतलब है कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के तीसरे और अंतिम मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया था। इसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने अपने सभी विकेट खोकर 223 रन बनाए थे।

जबकि दक्षिण अफ्रीका की टीम पहली पारी में 209 रनों पर सिमट गई थी। दूसरे दिन टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी में 57 रन बना लिए हैं इस दौरान 2 विकेट भी गिरे हैं। दूसरी पारी में भारत में केरल राहुल 10 रन और मयंक अग्रवाल 7 रन के विकेट गंवा दिए हैं। जबकि विराट कोहली 14 रन बनाकर और चेतेश्वर पुजारा 9 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं।