भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच केपटाउन टेस्ट मैच खेला जा रहा है। मुकाबले के दूसरे दिन भारतीय टीम ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। मगर भारतीय टीम ने फील्डिंग के दौरान जुर्माने के तौर पर 5 रन दिए हैं। इतना ही नहीं इस दौरान चेतेश्वर पुजारा ने कैच भी टपकाया।
आपको बता दें कि भारतीय टीम की गेंदबाजी के दौरान जब 50 वां ओवर प्रगति पर था तो उसी दौरान शार्दुल ठाकुर गेंदबाजी कर रहे थे और सामने थे दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज तेंबा बावउमा। गेंद बल्ले का किनारा लेते हुए स्लिप में गई जहां पर चेतेश्वर पुजारा ने कैच छोड़ दिया।
लेकिन इससे भी बुरा तब हुए जब गेंद विकेटकीपर ऋषभ पंत के पीछे रखे हेलमेट पर जा लगी। जिसके चलते अंपायर को 5 रन देनी पड़े। गौरतलब है कि जब भी गेंद हेलमेट पर लगती है तो क्षेत्ररक्षण करने वाली टीम पर 5 रनों का जुर्माना लगाया जाता है।
पुजारा के हाथ से छिटक गई बॉल
Dropped catch and 5 runs!!! #SAvIND pic.twitter.com/IhO3CwICmX
— CricXtasy (@CricXtasy) January 12, 2022
स्लिप में फील्डिंग कर रहे चेतेश्वर पुजारा के हाथ से बाल से टक्कर ऋषभ पंत के हेलमेट से टकरा गई जब तक विराट कोहली गेंद को रोकने की कोशिश करते तब तक बहुत देर हो चुकी थी। इस तरह से भारतीय टीम को 5 रनों का नुकसान झेलना पड़ा।
भारत ने दूसरी पारी में गंवाए दो विकेट
गौरतलब है कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के तीसरे और अंतिम मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया था। इसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने अपने सभी विकेट खोकर 223 रन बनाए थे।
जबकि दक्षिण अफ्रीका की टीम पहली पारी में 209 रनों पर सिमट गई थी। दूसरे दिन टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी में 57 रन बना लिए हैं इस दौरान 2 विकेट भी गिरे हैं। दूसरी पारी में भारत में केरल राहुल 10 रन और मयंक अग्रवाल 7 रन के विकेट गंवा दिए हैं। जबकि विराट कोहली 14 रन बनाकर और चेतेश्वर पुजारा 9 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं।