इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच रविवार को वनडे सीरीज का अंतिम मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए भारत के सामने 288 रनों का लक्ष्य रखा है।
जैसा कि पिछले दो मुकाबलों के दौरान भारत के साथ हुआ वैसा ही होता कुछ इस मुकाबले में भी नजर आया। पहले की तरह इस मुकाबले में भी भारतीय टीम का मध्यक्रम लड़खड़ा गया है। विकेटकीपर बल्लेबाज पंत एक बार फिर अपनी लापरवाही के चलते पवेलियन लौट गए हैं। ऋषभ पंत द्वारा लापरवाही भरा शॉट खेलने पर विराट कोहली उन्हें देखते रह गए।
आपको बता दें, विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पर जब बैटिंग करने क्रीज पर आए उसके पहले भारतीय टीम ने शिखर धवन का विकेट गंवाया था। शिखर धवन के आउट होते ही विराट कोहली के साथ हुई उनके साझेदारी भी टूट गई थी। ऐसी स्थिति में भारतीय टीम के खिलाड़ियों को संयम से खेलने की जरूरत थी मगर क्रीज पर बल्लेबाजी करने आए ऋषभ पंत लापरवाही भरा साथ खेल कर पवेलियन लौट गए।
हल्की गेंद को हिट करने के चक्कर में आउट हुए पंत
— jennifer (@jennife74834570) January 23, 2022
ऋषभ पंत पहली गेंद का सामना करते हुए क्रीज से निकलकर खेलने का प्रयास करते दिखाई दिए और कैच आउट होकर वापस गए। ऋषभ पंत की इस शॉट को देखकर विराट कोहली भी नाराज नजर आए और इस दौरान विराट कोहली ऋषभ पंत को घूरते भी देखे गए। ऋषभ पंत ने फेहलुक्वायो की हल्की गेंद को आगे खेलने के चक्कर में ऑफ साइड में फील्डर को कैच थमा दिया।
बार-बार गलती पर गलती कर रहे हैं पंत
भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पहली बार इस तरीके से नहीं आउट हुए हैं। इसके पहले भी वे अपना विकेट फेंक कर पवेलियन लौटते दिखाई दिए हैं। ऋषभ पंत द्वारा लापरवाही भरा शॉट खेल कर आउट होने पर टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने भी हैरानी जताई। ऋषभ पंत की सीरीज में दूसरी बार विकेट फेंक कर पवेलियन लौटे हैं।
गंभीर ने की आलोचना
गौरतलब है कमेंट्री कर रहे भारत के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने भी पंत की इस इनिंग पर सवाल उठाए हैं।
उन्होंने कहा कि टीम प्रबंधन को इस बात पर जल्द ही सोचना होगा की आखिरकार कब तक वह पंत को इस तरीके की स्वतंत्रता देंगे। अगर ऋषभ पंत अच्छा खेलते हैं मैच जिताते हैं मगर इस तरह लापरवाही करने पर वह आपको चुभ भी सकते हैं।