India vs South Africa 2nd T20 : सीरीज का पहला मुकाबला जीतकर उत्साह से लबरेज भारतीय क्रिकेट टीम जब दूसरा T20 मुकाबला खेलने गुवाहाटी के मैदान पर उतरेगी तो उसकी कोशिश होगी कि दूसरा मैच भी जीतकर सीरीज पर कब्जा किया जाए।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच t20 सीरीज का दूसरा मुकाबला गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। फिलहाल भारतीय टीम सीरीज में 1-0 से आगे है। बात करें अगर पहले टी-20 मुकाबले की तो पहले टी-20 मुकाबले में भारत की गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया था।
दूसरे टी20 के लिए कैसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन
ऐसे में अब जब भारतीय टीम रोहित शर्मा के नेतृत्व में दूसरे टी-20 मुकाबले के लिए मैदान पर जाएगी उससे पहले ही कप्तान किन खिलाड़ियों को इस मुकाबले में मौका देंगे इस बात को लेकर सरगर्मियां तेज है। मेहमान टीम के खिलाफ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) किन 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरेंगे? आइए एक नजर डालते हैं।
कप्तान रोहित शर्मा के साथ केएल राहुल पारी की शुरुआत करेंगे। नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए विराट कोहली आएंगे। नंबर चार पर सूर्यकुमार यादव आएंगे। नंबर 5 पर बैटिंग के लिए श्रेयस अय्यर को कप्तान रोहित शर्मा मौका दे सकते हैं। वहीं नंबर 6 पर दिनेश कार्तिक मौका मिलेगा।
दिनेश कार्तिक के बाद नंबर 7 पर अक्षर पटेल को मौका दिया जा सकता है। नंबर 8 पर यजुवेंद्र चहल और आर अश्विन में से किसी एक को मौका दे सकते हैं। नंबर 9 पर हर्षल पटेल,नंबर 10 पर बल्लेबाजी के लिए दीपक चाहर और नंबर 11 पर बैटिंग के लिए अर्शदीप सिंह आएंगे।
श्रेयस अय्यर को मिल सकता मौका
वहीं दूसरे बदलाव के रूप में ऋषभ पंत के बदले हार्दिक पांड्या के विकल्प श्रेयस अय्यर खेलते नज़र आ सकते है। ऋषभ और दिनेश कार्तिक को एक साथ खिलाना टीम के लिए काफी मुश्किल हो रहा हैं। ऐसे में रोहित शर्मा ये बड़ा बदलाव कर सकते हैं।
अश्विन की जगह पर इस गेंदबाज को मिल सकता है मौका
दूसरे टी-20 मुकाबले के लिए मेजबान टीम के कप्तान रोहित शर्मा अपनी प्लेइंग इलेवन में एक और बदलाव कर सकते हैं। सीरीज के पहले टी-20 मुकाबले में युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal को मौका ना देकर आर अश्विन (R Ashwin) पर भरोसा जताया गया था।
ये भी पढ़ें- IND vs SA : द्रविड़-रोहित नहीं बल्कि इस शख्स को दिया अर्शदीप सिंह ने दिया अपने शानदार प्रदर्शन का क्रेडिट
पहले मैच में आर अश्विन ने 4 ओवर में किफायती गेंदबाजी करते हुए सिर्फ आठ रन दिए थे लेकिन उनके खाते में एक भी विकेट नहीं आया था। लेकिन रोहित शर्मा अश्विन की किफायती गेंदबाजी को दरकिनार करते हुए इस बात पर जोर देंगे कि आगामी वर्ल्ड कप में इन दोनों गेंदबाजों में से किस का अधिक इस्तेमाल किया जाएगा।
ऐसे में यजुवेंद्र चहल का पलड़ा भारी लग रहा है। कप्तान रोहित शर्मा चहल को भी अभ्यास का मौका देने की कोशिश में होंगे। ऐसे में दूसरे T20 में आर अश्विन की जगह यजुवेंद्र चहल मैदान पर दिखाई पड़ सकते हैं।
दूसरे T20 के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर , दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, आर अश्विन, हर्षल पटेल, दीपक चाहर और अर्शदीप सिंह।
ये भी पढ़ें- भारतीय स्टार क्रिकेटरों से ज्यादा है ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की सैलरी; कोहली, रोहित भी रह गए पीछे