भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज Rishabh Pant जल्द ही एक खास उपलब्धि हासिल करने वाले हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 26 दिसंबर से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज में Rishabh Pant महेंद्र सिंह धोनी के एक बड़े रिकॉर्ड को तोड़ने के नजदीक पहुंच गए हैं।
Rishabh Pant टीम इंडिया के लिए अब तक कुल 25 टेस्ट मैच खेले हैं इस दौरान उन्होंने 25 मैचों में 97 शिकार अपने नाम किए हैं। ऐसे में जब वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 26 दिसंबर से शुरू हो रहे पहले टेस्ट में मैदान पर उतरेंगे तो उनके सामने एम एस धोनी के रिकॉर्ड को तोड़ने का अच्छा मौका होगा।
Rishabh Pant विकेट के पीछे अपना सैकड़ा पूरा करने में सिर्फ तीन कदम दूर है। अगर वह ऐसा करने में सफल होते हैं तो विकेट के पीछे सबसे तेज सौ शिकार करने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर होंगे। जबकि महेंद्र सिंह धोनी ने 36 मैच खेलकर विकेट के पीछे अपने 100 शिकार पूरे किए थे।
इन भारतीय खिलाड़ियों ने टेस्ट क्रिकेट में पूरे किए हैं विकेट के पीछे अपने 100 शिकार
इस लिस्ट में महेंद्र सिंह धोनी के बाद दूसरे नंबर पर बंगाल के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले रिद्धिमान साहा आते हैं इन्होंने 37 टेस्ट खेल कर विकेट के पीछे 100 शिकार किए थे। जबकि भारत के पूर्व विकेटकीपर किरण मोरे 39 मैचों में ऐसा करने में सफल हुए थे। तो वही नयन मोंगिया ने 41 मैचों में विकेट के पीछे 100 शिकार करने में सफलता पाई थी। और सैयद किरमानी ने 42 मैच खेलकर विकेट के पीछे अपने 100 शिकार पूरे किए थे।
ये भी पढ़ें- IND vs SA : साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतर सकती है टीम इंडिया
कीवी टीम के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के दौरान ऋषभ को दिया गया था आराम
आपको जानकारी के लिए बता दें कि भारत के नियमित विकेटकीपर Rishabh Pant को हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई दो टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज में आराम दिया गया था। उनकी जगह पर रिद्धिमान साहा ने विकेटकीपिंग का जिम्मा संभाला था। टीम इंडिया ने यह घरेलू सीरीज 10 से जीती थी।
गौरतलब है भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका दौरे पर 26 दिसंबर, दिन रविवार से टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेल कर अपने अभियान की शुरुआत करेगी। पहला मुकाबला 26 दिसंबर को सेंचुरियन की सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जाएगा। इस सीरीज का दूसरा मुकाबला 3 जनवरी से वंडर्स में खेला जाना है। जबकि तीसरा एवं अंतिम मुकाबला केपटाउन में खेला जाएगा।