SA vs IND: सिक्स लगाने के चक्कर में ऋषभ पंत के हाथ से छूटा बल्ला, फिर ऐसा कर जीत लिया दिल, देखें वीडियो

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच केपटाउन में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मुकाबले में ऋषभ पंत ने दूसरी पारी में नाबाद शतक लगाया। जिसके दम पर भारतीय टीम दूसरी इनिंग में 198 रन बनाने में कामयाब रही। ऋषभ पंत ने नाबाद 100 रन बनाए।

टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका के सामने जीत के लिए 212 रनों का लक्ष्य रखा है। इस मुकाबले की दूसरी पारी के दौरान ऋषभ पंत ने काफी बेहतरीन बल्लेबाजी की उन्होंने अपनी पारी के दौरान 4 छक्के और 6 चौके की मदद से कुल 100 रन बनाए।

ऋषभ पंत के हाथ से छूटा बल्ला

1 70

ऋषभ पंत का यह टेस्ट कैरियर का कुल चौथा शतक है। ऋषभ पंत की बल्लेबाजी के दौरान एक ऐसा वाकया हुआ जो अक्सर विकेटकीपर बल्लेबाज की बैटिंग के दौरान देखने को मिलता है। हुआ कुछ यूं कि भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने टीम इंडिया की दूसरी इनिंग की 60 वें ओवर की एक गेंद को छक्का जड़ने की कोशिश में कवर की तरफ शाॅट जड़ दिया।

हालांकि इस गेंद पर ऋषभ पंत को कुल 4 रन मिले मगर यह शॉट खेलने के दौरान ऋषभ पंत के हाथ से बल्ला छूटकर दूर जाकर गिरा। मुकाबले में इस वाक्ये को देखकर सभी फैंस हैरान रह गए जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इस दौरान मुस्कुराते नजर आए।

मगर इसके बाद ऋषभ पंत ने फैंस का दिल जीत लिया। उन्होंने पहले अपने बैट को जमीन से उठा कर ऐसा चूमा। जैसे कि वे अपने बैट से माफी मांग रहे हो। ऋषभ पंत द्वारा ऐसा किए जाने पर तमाम क्रिकेट फैंस अलग-अलग प्रतिक्रिया देते हुए उन्हें सैल्यूट कर रहे हैं।

देखें वीडियो

सचिन ने की तारीफ़

sachin ten..1

आपको बता दें, ऋषभ पंत ने टीम इंडिया की दूसरी पारी में 139 गेंदें खेल कर नाबाद 100 रन बनाए। मुकाबले में कमेंट्री कर रहे सुनील गावस्कर ने पंत की इस नाबाद शतक की पारी को बेमिसाल बताया है। जबकि टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट करते हुए लिखा, एक और बेहतरीन पारी, अहम समय में वेलडन पंत।”

पंत ने अपने नाम किए ये रिकॉर्ड

1 63

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मुकाबले की दूसरी पारी में नाबाद 100 रन बनाने के साथ ही ऋषभ पंत दक्षिण अफ्रीका की सरजमीं पर एक पारी में सबसे अधिक रन बनाने वाले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं। पंत ने यह कारनामा करते हुए भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है।

दक्षिण अफ्रीका में धोनी ने बतौर विकेटकीपर 90 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। जबकि टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दीप दासगुप्ता ने भी विकेटकीपर के रूप में 63 रन दक्षिण अफ्रीका की सरजमी पर बनाए थे।

ये भी पढ़ें- IND vs SA : 4 छक्के की मदद से ऋषभ पंत ने ठोका नाबाद शतक, साउथ अफ्रीका को मिला 212 रन का टारगेट