चीफ सिलेक्टर चेतन शर्मा ने साउथ अफ्रीका के विरुद्ध खेले जाने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए टीम में शामिल किए गए इनफॉर्म बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड की खूब तारीफ की है।
मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने ऋतुराज गायकवाड को लेकर बातचीत में कहा कि यह बल्लेबाज भारतीय टीम के लिए काफी सफलता हासिल कर सकता है। टीम इंडिया को 19 जनवरी से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। सीरीज का पहला मुकाबला 19 जनवरी दूसरा मुकाबला 21 जनवरी और तीसरा और अंतिम मुकाबला 23 जनवरी को खेला जाना है।
ऋतुराज गायकवाड को मिला है सही समय पर मौका
आपको बता दें मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा की अगुवाई में चयन समिति ने बीते शुक्रवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया है।
टीम इंडिया के वनडे कप्तान रोहित शर्मा के चोटिल हो जाने के कारण केएल राहुल को इस सीरीज के लिए नए कप्तान बनाया गया है। जबकि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को राहुल का डिप्टी यानी कि उप कप्तान बनाया गया है। चेतन शर्मा ने टीम के सिलेक्शन के बाद प्रेस वार्ता करते हुए कहा,“देखिए, बेशक रुतुराज गायकवाड़ को सही समय पर मौका मिला है। वह टी20 टीम में था और अब वह वनडे टीम में भी है। चयनकर्ताओं को लगता है कि उसे जिस भी टीम में जगह मिलेगी वह देश के लिए बेहद सफल रहेगा।”
हमने टीम में शामिल किया, मौका देना या ना देना टीम प्रबंधन का काम
आपको बता दें कि 24 वर्षीय ऋतुराज गायकवाड साल 2021 के आईपीएल टूर्नामेंट में 600 से अधिक रन बनाकर ऑरेंज कैप हासिल करने वाले बल्लेबाज बने।उन्होंने अपने बल्ले के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स को साल 2021 की आईपीएल टूर्नामेंट का खिताब दिलाया था।
ऋतुराज गायकवाड हाल ही में संपन्न हुई विजय हजारे ट्रॉफी में महाराष्ट्र की कप्तानी करते हुए टूर्नामेंट में कुल 4 शतक जड़े थे। चेतन शर्मा ने ऋतुराज गायकवाड की तारीफों के पुल बांधते हुए कहा, ‘‘हमने रुतुराज का चयन किया है। अब यह टीम प्रबंधन पर निर्भर करता है कि वे देखें कि वह कब अंतिम एकादश में खेल सकता है, कब उसकी जरूरत है और क्या संयोजन रहेगा।”
रोहित की जगह पर मिल सकता है सलामी बल्लेबाजी करने का मौका
भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने आगे कहा, ‘‘लेकिन फिलहाल वह रुतुराज न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज की टीम में भी था और अब वनडे टीम में भी है। वह अच्छा प्रदर्शन कर रहा है और उसे इसका इनाम मिला है।”
गौरतलब है कि आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलने वाला यह बल्लेबाज घरेलू टूर्नामेंट में जमकर रन बरसा रहा है। ऐसे में टीम प्रबंधन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में सलामी बल्लेबाजी करने का मौका दे सकती है।