India South Africa 1st T20 : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज से शुरू हो रही टीम T20 मुकाबलों की सीरीज का पहला मैच 28 सितंबर को तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा। ऐसे में सभी की नजरें रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन पर होंगी।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज जीतने के बाद कप्तान रोहित शर्मा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में कई बड़े बदलाव कर सकते हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि रोहित शर्मा सीनियर स्पिनर यजुवेंद्र चहल के स्थान पर एक दिग्गज गेंदबाज की टीम में एंट्री करा सकते हैं।
आर अश्विन को मिलेगा मौका, चहल बैठेंगे बेंच पर!
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले के लिए टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा यजुवेंद्र चहल को बेंच पर बैठाकर आर अश्विन को प्लेइंग इलेवन में जगह दे सकते हैं।
आपको बताते चलें कि आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई तीन टी-20 मुकाबलों की सीरीज में आर अश्विन को एक भी मुकाबले में खेलने का मौका नहीं मिला था। ऐसे में रोहित शर्मा चाहेंगे कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में आर अश्विन मैदान पर उतरे और अपनी गेंदबाजी से विपक्षी टीम के बल्लेबाजों को परेशान करें।
यजुवेंद्र चहल कप्तान रोहित शर्मा को कर रहे हैं लगातार निराश
टीम इंडिया के स्पिनर गेंदबाज यजुवेंद्र चहल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बार-बार मौका मिलने के बाद भी खुद को साबित नहीं कर सके। उन्होंने तीन मुकाबलों में 9.12 की इकोनामी रेट से रन लुटा कर सिर्फ दो ही विकेट लिए।
ऐसे में अब उनके इस प्रदर्शन को देखते हुए कप्तान रोहित शर्मा आर अश्विन पर दांव खेलना चाहेंगे। आर अश्विन को ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले आईसीसी T20 वर्ल्ड कप के लिए 15 खिलाड़ियों वाली टीम में जगह दी गई है।
अब तक ऐसा रहा है अश्विन का सफर
आर अश्विन अब तक भारत के लिए कुल 56 T20 इंटरनेशनल मुकाबले खेलकर 66 विकेट ले चुके हैं। जबकि टेस्ट मुकाबलों की बात करें तो अश्विन भारत के लिए सबसे अधिक विकेट हासिल करने वाले दूसरे गेंदबाज हैं।
रोहित शर्मा और अश्विन की काबिलियत को देखते हुए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले के लिए टीम में शामिल कर सकते। आर अश्विन के तरकस में तरह-तरह के तीर मौजूद हैं ऐसे में वो आसानी से मेहमान टीम के बल्लेबाजों को अपने जाल में फंसा कर पवेलियन की राह में दिखा सकते हैं।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी-20 में भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल और रविचंद्रन अश्विन।