IND vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 26 दिसंबर से खेले जा रहे हैं तीन टेस्ट मैचों के पहले मुकाबले के दूसरे दिन का खेल बारिश के चलते रद्द हो गया है। ऐसे में भारत का स्कोर तीन विकेट पर 272 रन पर बना हुआ है। इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल 122 रन और अजिंक्य रहाणे 40 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं।
भारत ने टॉस जीतकर लिया था बल्लेबाजी करने का फैसला
🚨 #SAvIND Day 2 | PLAY CALLED OFF
After unrelenting rain for the majority of the day, the second day of the 1st Betway Test has been called off without a single delivery bowled.#FreedomTestSeries #BetwayTestSeries #BePartOfIt pic.twitter.com/neAJmPlmIP
— Cricket South Africa (@OfficialCSA) December 27, 2021
आपको बता दें कि दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) में तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 26 दिसंबर से सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट पार्क में खेला जा रहा है।
भारत ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था जिसके बाद टीम इंडिया ने पहले दिन तीन विकेट खोकर 272 रन स्कोर बोर्ड पर टांग लिए है। दूसरे दिन एक भी गेंद का खेल हुए बिना ही मैदानी अंपायरों ने दिन का खेल रद्द करने की घोषणा की है।
बिना 1 भी गेंद फेंके बगैर रद्द करना पड़ा दूसरे दिन का खेल
सेंचुरियन (IND vs SA) में खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन बारिश ने मुकाबले का सारा रोमांच धो दिया। दूसरे दिन का खेल रद्द कर दिया गया है। तीसरे दिन भी खेल आधे घंटे की देरी के साथ शुरू होगा। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि सोमवार के दिन का खेल रद्द होने के बाद मंगलवार को दोनों टीमें आपस में सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट पार्क में खेलती दिखाई देंगी।
भारतीय समयानुसार 3:00 बजे होना था मैदान का निरीक्षण
गौरतलब है कि सेंचुरियन टेस्ट के दूसरे दि का खेलन बारिश के कारण रद्द करना पड़ा है। भारतीय समय अनुसार 3:00 बजे के आसपास अंपायरों को ग्राउंड का निरीक्षण करना था मगर इसी बीच बारिश आ गई थी।
भारत की प्लेइंग इलेवन: केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, Virat Kohli ,अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
दक्षिण अफ्रीका प्लेइंग इलेवन: डीन एल्गर , एडेन मार्कराम, कीगन पीटरसन, रस्सी वैन डेर डूसन, टेम्बा बावुमा, क्विंटन डी कॉक, वियान मुल्डर, मार्को जेनसन, केशव महाराज, कागिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी