IND vs SA: पार्ल में खेले जा रहे तीन मैचों की सीरीज के दूसरे ODI में के खिलाफ टीम इंडिया के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। ऐसे में अब साउथ अफ्रीका की टीम पहले गेंदबाजी करते हुए नजर आएगी।
#TeamIndia have won the toss and elect to bat first in the 2nd ODI.
Live – https://t.co/iWvgXYHpzl #SAvIND pic.twitter.com/bvoiR0PIv2
— BCCI (@BCCI) January 21, 2022
टीम इंडिया में कोई बदलाव नहीं तो साउथ अफ्रीका की हुआ एक बदलाव (IND vs SA)
दूसरे वनडे मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं हुआ है। ऐसे में अब टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पहले मुकाबले वाली टीम के साथ ही मैदान पर खेलते हुए नजर आएगी। वहीं दूसरी तरफ साउथ अफ्रीकी टीम में एक बदलाव किया गया है। मार्को जानसेन की जगह सिसांडा मगाला को शामिल किया गया है।
पहले मैच में साउथ अफ्रीका को मिली थी 31 रन की जीत (IND vs SA)
पहले वनडे में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मैच में टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहद ही निराशाजनकर रहा। इस मैच में टीम इंडिया को 31 रन से हार का सामना करना पड़ा था। टेम्बा बावुमा और रस्सी वैन डेर डूसन के शतकों के साथ साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों द्वारा पूरा समर्थन मिला, जिससे मेजबान टीम ने भारत को रणनीतिक और साथ ही कौशल दोनों जगह पछाड़ दिया।
भारतीय मध्यक्रम कर रहा है दिक्कतों का सामना
297 रनों का पीछा करते हुए, शिखर धवन और विराट कोहली ने 90 से अधिक रन की साझेदारी की। पर बाद में मध्यक्रम लड़खड़ा गया और बल्लेबाजी इकाई 152/3 से 214/8 पर पहुंच गई। जिसके बाद शार्दुल की अर्धशतक के बदौलत टीम का स्कोर 265/8 पर पहुंचा।
केएल राहुल की नेतृत्व क्षमता पर उठे सवाल
पहले ODI में मिली हार ने केएल राहुल के नेतृत्व की भूमिका में दीर्घकालिक भविष्य पर भी सवाल खड़े कर दिए है। पहले गेम में खराब प्रदर्शन के बाद वह खुद रन बनाने की कोशिश करेंगे। जहां टीम बल्लेबाजी में सुधार करने की कोशिश करेगी, वहीं पहले गेम में खराब गेंदबाजी प्रदर्शन ने टीम प्रबंधन को सोचने के लिए मजबूर किया होगा।
वैंकटेश अय्यर की भूमिका पर भी सवाल
भारतीय गेंदबाजों के पास टेम्बा बावुमा और रस्सी वैन डेर डूसन का कोई जवाब नहीं था। महत्वपूर्ण मौकों पर विकेट लेना एक ऐसी चीज है जिसे गेंदबाजी इकाई को चमकाने की जरूरत है। साथ ही, बुधवार को वनडे में पदार्पण करने वाले वेंकटेश अय्यर ने मैच में एक भी ओवर नहीं फेंका, जिससे टीम में एक ऑलराउंडर के रूप में उनकी भूमिका पर सवाल उठे। आज देखना होगा की भारतीय टीम आज किस तरह से खेल को चलाती है।
प्लेइंग इलेवन
2ND ODI. India XI: S Dhawan, K L Rahul (c), V Kohli, S Iyer, R Pant (wk), V Iyer, R Ashwin, S Thakur, B Kumar, J Bumrah, Y Chahal https://t.co/cHNYBVneZ8 #SAvIND
— BCCI (@BCCI) January 21, 2022
भारत : केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल।
2ND ODI. South Africa XI: Q de Kock (wk), J Malan, A Markram, R van der Dussen, T Bavuma (c), D Miller, A Phehlukwayo, K Maharaj, T Shamsi, S Magala, L Ngidi https://t.co/cHNYBVneZ8 #SAvIND
— BCCI (@BCCI) January 21, 2022
साउथ अफ्रीका : क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), जानेमन मलान, टेम्बा बावुमा (कप्तान), एडन मार्करम, रस्सी वेन डर डुसेन, डेविड मिलर, एंडिले फेलुक्वायो, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, तबरेज शम्सी, सिसांडा मगाला।