भारत के पूर्व कप्तान Sunil Gavaskar ने इंडिया अफ्रीका टेस्ट सीरीज को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। अगर उनकी बात सच साबित होती है तो भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका की सरजमी पर ऐसा करने में पहली बार सफल हो जाएगी।
भारत के पूर्व कप्तान Sunil Gavaskar का मानना है कि टीम इंडिया टेस्ट सीरीज में दक्षिण अफ्रीका का सूपड़ा साफ करेगी।
एसपीएनक्रिकइंफो के अनुसार, Sunil Gavaskar ने सुपरस्पोर्ट चैनल पर कहा, ‘टीम इंडिया पिछले 6-8 महीने से जिस तरह का प्रदर्शन कर रही है और क्रिकेट खेल रही है, उसको देखते हुए सीरीज का नतीजा उसके पक्ष में 3-0 होगा। इसमें कोई शक नहीं है कि टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका की अब तक की सबसे कमजोर टीम का सामना कर रही है।’
सुपर स्पोर्ट्स के कमेंट्री पैनल में इकलौते भारतीय हैं Sunil Gavaskar
आपको बता दें कि भारत के पूर्व कप्तान Sunil Gavaskar सुपर स्पोर्ट्स की कमेंट्री पैनल के सदस्य हैं। स्पोर्ट्स क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका का ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर है। सुपर स्पोर्ट की कमेंट्री पैनल में साउथ अफ्रीका के 5 क्रिकेटर शामिल है। रॉबिन पीटरसन, वर्नोन फिलैंडर, शॉन पोलक, मखाया एनटिनी और हाशिम अमला भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जाने वाली सीरीज में कमेंट्री करते हुए नजर आएंगे।
पिंक टेस्ट को किया याद
भारत के पूर्व कप्तान Sunil Gavaskar ने साल 2021 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेले गए एकमात्र पिंक टेस्ट में टीम इंडिया द्वारा 36 रन पर आउट हो जाने के मसले पर भी चर्चा की । इस बारे में बातचीत करते हुए कहा, “शास्त्री ने जिस तरह से खिलाड़ियों को प्रेरित किया, वह शानदार था।’
Sunil Gavaskar ने आगे कहा, ” उन्होंने कहा, ‘36 रन के स्कोर पर ऑलआउट होने के बाद भारतीय टीम ने जिस तरह से वापसी की, उसकी चर्चा जरूर होनी चाहिए। जब ऐसा होता है तो टीम अपने ऊपर से विश्वास खो देती है। टीम काफी निराश हो जाती है। वह हार मान लेती है।’