IND vs SA : सुनील गावस्कर ने दी सलाह, तीसरे वनडे में मिलना चाहिए इन दो भारतीय खिलाड़ियों को मौका

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 21 जनवरी को खेले गए तीन वनडे मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया के हारने के साथ ही आलोचकों ने टीम इंडिया पर सवाल उठाने खड़े कर दिए हैं।

दूसरे वनडे मैच को हारने के साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज भी गंवा दी है। ऐसे में अब भारतीय फैंस और मीडिया टीम इंडिया से खासा नाराज नजर आ रही है। भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने एक टीवी चैनल से बातचीत के दौरान टीम इंडिया की हार की वजहों का खुलासा किया है।

इस बात पर जाहिर की चिंता

1 18

पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर ने कहा कि क्रिकेट के खेल में हार जीत लगी रहती है। मगर हार का जो अंतर है वह चिंता करने लायक है।

इस मुकाबले में हमारी टीम के गेंदबाजों ने जो शुरुआत या फिर स्लॉग ओवरों में विकेट लेते थे, वह अब ऐसा नहीं कर पा रही हैं। गावस्कर ने कहा कि सीरीज के शुरू के दोनों वनडे में पिच बैटिंग के लिए अच्छी थी मगर जिस तरीके से टीम इंडिया ने दोनों वनडे मुकाबले गंवाए हैं वह चिंता की बात है।

स्पिनरों को लेकर कही ये बात

chahal ashwin

सुनील गावस्कर ने कहा कि इस मैदान की पिच पर गेंद घूम रही थी और गेंद धीमी आ रही थी और यदि आपको ऐसी पिचों पर विकेट लेने हैं तो आपको गेंदों में तेजी लाने की जरूरत होती है मगर ऐसा नहीं हुआ।

चहल ने ऐसा बिल्कुल नहीं किया और दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों की जो लय बन गई थी उसे तोड़ना मुश्किल हो गया था। टीम इंडिया के गेंदबाज इन दोनों मुकाबलों के दौरान अफ्रीकी खिलाड़ियों को आउट नहीं कर सके। भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ी नाकामी यही रही।

बदलनी होगी खेल की शैली

0v2d69uo kl rahul rohit

सुनील गावस्कर ने सवाल किया कि क्या हम पुराने दौर से वनडे खेल रहे हैं। लेकिन गावस्कर ने कहा कि यह सही है टी-20 फॉर्मेट खेलने के तरीके बदल गए हैं। मगर वह एनर्जी भारतीय टीम में नहीं दिख रही है। इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों खासकर डी कॉक और जानेमन मालान t20 शैली में बैटिंग की। लेकिन हमारी टीम के बल्लेबाज ऐसा नहीं कर पाए।

उन्होंने कहा कि शुरुआत के 10 ओवर में 30 यार्ड सर्कल से दो फिल्डर ही बाहर रहते हैं। मगर t20 में 6 ओवर के लिए ही ऐसा होता है। लेकिन फिर भी भारतीय बल्लेबाज इसका लाभ नहीं ले पाए। उन्होंने केएल राहुल की तारीफ करते हुए कहा कि केरल राहुल ने रन बनाए लेकिन उन्होंने कई कैच भी टपका दिए। यदि गेंद स्विंग हो रही है तो धीमापन समझ में आता है। मगर आप वनडे में 6 रन प्रति ओवर की औसत से रन नहीं बनाते हैं तो टीम को इससे कोई फायदा नहीं होता है।

कप्तान के एल राहुल का किया बचाव

KL BAT SA

भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया के कप्तान केएल राहुल की कप्तानी और उनके द्वारा की गई गलतियों के बारे में कहा कि साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों ने अच्छी बल्लेबाजी की। किसी भी टीम के कप्तान के गुणों का पता फील्डिंग के दौरान चलता है।

यदि कोई भी कप्तान होता है तो उसके लिए बड़ी कठिनाई होती है हालांकि स्टांप छोटा कैच भी छोड़ा। सुनील गावस्कर ने आगे कहा कि आप कह सकते हैं कि चहल से आर अश्विन को पहले लाया जाता मगर ऐसा आप कह सकते हैं लेकिन वास्तव में दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों ने बेहतरीन बल्लेबाजी।

इन दो खिलाड़ियों को मिलना चाहिए आखिरी वनडे में मौका

1 94

तीन वनडे मैचों की सीरीज के दो मुकाबले खत्म होने के बाद भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने टीम में बदलाव के सुझाव पर कहा कि आर अश्विन ने दूसरे मुकाबले में 25 रन बनाए उन्होंने बैटिंग काफी अव्वल दर्जे की । ऐसे में मुझे लगता है कि अगले मैच में ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव को मौका दिया जाना चाहिए।

यदि ऐसा होता है तो तभी खिलाड़ियों के बारे में पता चलेगा और इस सीरीज के बाद वेस्टइंडीज जब सीरीज खेलने आ रही है तो उससे पहले यह काफी अच्छी बात होगी।

ये भी पढ़ें- IND vs SA: विराट कोहली हुए जीरो पर आउट तो ट्रेंड करने लगा Duck, सोशल मीडिया पर आई ऐसी प्रतिक्रिया