Ind vs SA T20: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) अब अपने चरम पर है। 29 मई को लीग का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इसके बाद भारतीय टीम घरेलू सरजमीं पर दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के साथ 5 टी20 मुकाबले खेलेगी।
कहा यह भी जा रहा है कि इस सीरीज में कई बड़े खिलाड़ियों को आराम दिया जाएगा। अगर ऐसा होता है तो इंडियन प्रीमियर लीग में शानदार प्रदर्शन करने वाले युवा खिलाड़ियों को इस सीरीज में हाथ आजमाने का मौका मिल सकता है।ऐसे में आइए जानते हैं उन खिलाड़ियों के बारे में जिन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में मौका दिया जा सकता है।
1-मोहसिन खान (Mohsin Khan)
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खेमे में 4 साल तक शामिल रहकर एक भी मुकाबला ना खेलने का मौका पाने वाले मोहसिन खान (Mohsin Khan) ने लखनऊ की टीम में शामिल होते ही इस सत्र में अपना डेब्यू किया है।
उन्होंने अपनी टीम के लिए आई पी एल 2022 में 5 मैच खेलकर 9 विकेट हासिल किए हैं। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उन्होंने एक मैच में 16 रन देकर चार खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखाई थी।
2-आवेश खान (Aavesh Khan)
मौजूदा आईपीएल सीजन में Lucknow super Giants के लिए खेल रहे तेज गेंदबाज आवेश खान (Aavesh Khan) ने अब तक के सफर में शानदार प्रदर्शन करके सबको लुभाया है।
अभी से अब तक कुल 9 मैच खेल चुके हैं इस दौरान उन्हें 14 सफलताएं मिली हैं। आपको बता दें कि आवेश खान साल 2022 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना T20 डेब्यू कर चुके हैं।
3-उमरान मलिक (Umran Malik)
जम्मू कश्मीर से ताल्लुक रखने वाले तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) मौजूदा आईपीएल सीजन में एसआरएच का हिस्सा है। उन्होंने इस सत्र में अपनी तेज गेंदबाजी से सबको प्रभावित किया है।
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का यह गेंदबाज अब तक 11 मैच खेलकर 15 विकेट हासिल कर चुका है।ऐसे में इस गेंदबाज के दमदार प्रदर्शन को देखते हुए चयनकर्ता इन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच टी-20 मैचों के लिए टीम में शामिल कर सकते हैं।
4-शिखर धवन (Shikhar Dhawan)
भारतीय टीम के शिखर धवन (Shikhar Dhawan) मौजूदा आईपीएल सत्र में पंजाब किंग्स(PBKS) के लिए सलामी बल्लेबाज के रूप में नजर आ रहे हैं। Shikhar Dhawan अब तक कुल 11 मुकाबले खेल कर 42.33 की और सब के साथ 381 रन बना चुके हैं।
बात करें अगर आखिरी टी-20 मुकाबले की तो उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ अपना पिछला T20 मुकाबला खेला था।हालांकि उनकी शानदार फॉर्म को देखते हुए चयनकर्ता उन्हें टीम में शामिल कर सकते हैं।
5-हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya)
इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 15 में पहली बार डेब्यू करने वाली गुजरात टाइटंस (GT) की कप्तानी कर रहे हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने इस सत्र में बल्ले से भी शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 मैच खेलकर 41.62 की औसत के साथ 333 रन बनाए हैं।
ऐसे में उनके प्रदर्शन पर गौर करते हुए सिलेक्टर उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच टी-20 मैचों की सीरीज के लिए टीम में शामिल कर सकते हैं।