IND vs SA: साउथ अफ्रीका सीरीज से पहले भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, हार्दिक पांड्या समेत 3 खिलाड़ी हुए बाहर

IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया को तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। इसका पहला मैच 28 सितंबर को तिरुवनंतपुरम के क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है, हालांकि इसके पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है।

दरअसल पीटीआई के मुताबिक टीम के दो स्टार खिलाड़ी चोट के चलते इस सीरीज से बाहर हो गए है। जिन खिलाड़ियों के नाम सामने आए हैं। उनमें दीपक हुड्डा और मोहम्मद शमी का नाम शामिल है। इसके अलावा हार्दिक पंड्या को बीसीसीआई ने आराम दिया था। ऐसे में अब इन तीन खिलाड़ियों का ना होना भारतीय टीम के लिए मुश्किल खड़ा कर सकता है।

4 3

पीटीआई के मुताबिक हार्दिक पंड्या की जगह टीम में स्पिन ऑलराउंडर शाहबाज अहमद को मौका मिला है। इसके अलावा दीपक हुड्डा की जगह श्रेयस अय्यर और मोहम्मद शमी की जगह उमेश यादव को टीम में शामिल किया गया है।

शाहबाज अहमद को टीम में चुने जाने को लेकर बीसीसीआई के एक वरिष्ठ सूत्र ने पीटीआई को जानकारी दी, “क्या कोई तेज गेंदबाज ऑलराउंडर है, जो हार्दिक पांड्या की जगह ले सकता है? राज बावा अभी नए हैं और इसलिए हमने उन्हें एक्सपोजर के लिए इंडिया ए में रखा। उसे खिलने के लिए समय की आवश्यकता होगी।”

वहीं बीसीसीआई के सूत्र ने पीटीआई को जानकारी दी, “मोहम्मद शमी कोविड 19 के चक्कर में उबर नहीं पाए हैं। उसे और समय चाहिए और इसलिए वह दक्षिण अफ्रीका श्रृंखला से भी बाहर रहेंगे। उमेश यादव दक्षिण अफ्रीका श्रृंखला के लिए शमी के प्रतिस्थापन के रूप में जारी रहेंगे।”

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू T20 सीरीज के लिए पूरा कार्यक्रम देखे यहां पर

Team India

साउथ अफ्रीका की टीम भारत दौरे पर आकर अपना पहला T20 मुकाबला 28 सितंबर को तिरुअनंतपुरम खेलेगी। दूसरा T20 मैच 2 अक्टूबर को गुवाहाटी में खेला जाएगा। सीरीज का तीसरा एवं अंतिम मुकाबला 4 अक्टूबर को इंदौर में खेला जाना है। भारत इसके बाद लखनऊ में 6 अक्टूबर, रांची में 9 अक्टूबर और दिल्ली में 11 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 वनडे मैच भी खेलेगा।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, श्रेयस अय्यर