भारत ने आज साउथ अफ्रीका को विकेट 8 से मात दी। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी का फैसला किया। टीम में जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल को जगह नहीं दी गई। बुमराह को जगह न देने पर सोशल मीडिया पर फैंस का काफी गुस्सा भी फूटा। पर शायद रोहित शर्मा का दीपक चाहर और अर्शदीप सिंह को खिलाने का फैसला ही टीम की इस शानदार जीत का कारण बना।
रोहित शर्मा के इस मास्टरस्ट्रोक से टीम इंडिया को मिली शानदार जीत
रोहित शर्मा ने शुरुआत में गेंद दीपक चाहर और अर्शदीप सिंह को थमाई। उनका ये निर्णय टीम के पक्ष में गया। जहां अपने पहले ही ओवर में दीपक चाहर ने साउथ अफ्रीका के कप्तान तेंबा बामुवा का बोल्ड किया। जबकि टीम केवल 1 रन जोड़ पाई थी।
Arshdeep Singh, Deepak Chahar set up India’s win with swing, Suryakumar Yadav, KL Rahul lead the hosts home #INDvSA
👉 https://t.co/5JwAfOa7zx pic.twitter.com/nO0QLVnC6z
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) September 28, 2022
उसके बाद अर्शदीप गेंदबाजी करने आए जिन्होंने बिना एक रन दिए साउथ अफ्रीका को दूसरा झटका दिया। उन्होंने क्विंटन डि कॉक का विकेट लिया। उसी ओवर में उन्होंने दो और बल्लेबाज रिली रॉयस और डेविड मिलर को गोल्डन डक पर आउट किया।
The dominance of Arshdeep Singh and Deepak Chahar in the first 15 balls. pic.twitter.com/tAMXzueynT
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 28, 2022
वह पावरप्ले के अंदर एक ही ओवर में तीन विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज भी बने। दूसरे ओवर के अंत में साउथ अफ्रीका 8 रन पर 4 विकेट गवां चुका था। उसके बाद अपने अगले ओवर में दीपक चाहर ने महज 9 रन पर साउथ अफ्रीका को पांचवा झटका दिया। ऐसे में आप कह सकते है रोहित शर्मा का इन दोनो से गेंदबाजी की शुरुआत करने का फैसला टीम की जीत का कारण बना।
इन शुरुआती झटको के बाद टीम के लिए एडेन मारकाराम और केशव महराज ने कुछ रन जोड़े और टीम का स्कोर 20 ओवर के बाद 106 पर 8 विकेट पहुंचा दिया।
के एल राहुल और सूर्यकुमार यादव ने लगाए अर्धशतक
🇮🇳🙌🏻 SWEET VICTORY! Amidst an electric crowd, we register the W in the first game.
📸 BCCI • #INDvSA #INDvsSA #SAvIND #TeamIndia #BharatArmy pic.twitter.com/I3v2Qhndo3
— The Bharat Army (@thebharatarmy) September 28, 2022
जवाब में बल्लेबाजी करने आई भारत की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। कैप्टन रोहित शर्मा बिना खाता खोले आउट हो गए। जबकि विराट कोहली मात्र 3 रन बना कर आउट हुए। भारत ने 17 रन पर 2 विकेट गवां दिए। पर इसके बाद सूर्यकुमार यादव और के एल राहुल के बीच नाबाद 93 रन की पारी ने टीम को जीत दिलाई। दोनो ही खिलाड़ियों ने अपना अर्धशतक पूरा किया। के एल राहुल ने 51 रन बनाए वहीं सूर्यकुमार यादव ने 50।