IND vs SA : दूसरे टी20 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत को मिली हार की 3 बड़ी वजहें, आखिरी सबसे अहम

IND vs SA : भारत (Team India) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच रविवार को कटक के बाराबाती स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में मेहमान टीम ने भारत को 4 विकेट से पटकनी दी है।

मुकाबले में पहले गेंदबाजी का फैसला करने वाली दक्षिण अफ्रीका की टीम ने भारत को निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट पर 148 रनों पर रोक दिया था। जवाब में मेहमान टीम ने 10 गेंदें शेष रहते चार विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

0-2 से पिछड़ी टीम इंडिया

sreyash iyer233आपको बताते चलें कि भारत को सीरीज में अपनी उम्मीदें बरकरार रखने के लिए इस मुकाबले में जीत दर्ज करना आवश्यक था लेकिन बैक टू बैक दो मैच गंवाने के बाद उसकी सीरीज जीतने की उम्मीदें धुंधली होती नजर आ रही हैं। दूसरी तरफ अगर दूसरे टी-20 मुकाबले पर नजर डालें तो भारतीय टीम के खिलाड़ियों द्वारा की गई बड़ी गलतियों के कारण टीम को हार का मुंह देखना पड़ा है।

1. लापरवाही भरे शॉट खेलकर ऋषभ पंत ने गंवाया विकेट

Rishabh Pant

 

कटक में खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर अधिक रन नहीं लगा सकी। इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह टीम के खिलाड़ियों के बीच साझेदारी का ना पनपना रहा।

पहले टी-20 मुकाबले में ईशान किशन और ऋतुराज गायकवाड के बीच 57 रनों की पार्टनरशिप हुई थी। जिसके दम पर भारतीय टीम पहले मैच में 200 से अधिक का स्कोर बनाने में कामयाब रही थी। मगर इस मुकाबले में टीम के कप्तान ऋषभ पंत ने लापरवाही भरे लहजे में शॉट खेलकर अपना विकेट खोया। जो भारत की हार की सबसे बड़ी वजह में से एक है।

अगर बात करें श्रेयस अय्यर और दिनेश कार्तिक की तो इन दोनों खिलाड़ियों ने कुछ रन जोड़े मगर बगैर पार्टनरशिप के मुकाबले में जीत दर्ज करना संभव नहीं होता है। दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका के लिए खिलाड़ियों ने शानदार पार्टनरशिप की। जिसके दम पर दक्षिण अफ्रीका की टीम मुकाबला जीतने में कामयाब रही।

2. टीम इंडिया के बल्लेबाज हुए फ्लॉप

2 51आपको बताते चलें कि इस मुकाबले की खेले जाने से पहले कटक के बाराबाती स्टेडियम का औसत स्कोर 160/170 रनों के करीब-करीब रहा है। मगर टीम इंडिया इस औसत स्कोर के आसपास भी पहुंचती नहीं दिखी।

ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस मुकाबले में टीम इंडिया की बल्लेबाजी बुरी तरह फ्लॉप हुई। श्रेयस अय्यर और दिनेश कार्तिक की टीम के लिए कुछ रन बना सके।

3. स्पिनरों ने टीम इंडिया को किया निराश

chahal odi2

एक तरफ जहां पहले मुकाबले में फ्लॉप रहें टीम इंडिया के स्पिनर गेंदबाज दूसरे मुकाबले में भी कुछ खास नहीं कर सके। हालांकि दूसरे मैच में यजुवेंद्र चहल ने एक विकेट हासिल किया मगर उन्होंने कुल 4 ओवर के कोटे में 40 से अधिक रन लुटा दिए। दूसरी तरफ अक्षर पटेल ने 1 ओवर में 19 रन दिए।

ये भी पढ़ें- जब जरूरत होती है तो फेल हो जाते हैं रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल: कपिल देव