IND vs SA: भारत जल्द ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने वाला है। इस बार स्क्वाड में आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले कई खिलाड़ी शामिल है।
IND vs SA: पहले टी 20 में ऐसा हो सकता हैं Team India का गेंदबाजी क्रम
1. भुवनेश्वर कुमार
भुवनेश्वर ने इस आईपीएल अच्छी गेंदबाजी की है। जहां उन्होंने आईपीएल में 19वां ओवर मेडन फेंका था। भुवनेश्वर काफी अनुभवी गेंदबाज है। उन्होंने 14 मैचों में 12 विकेट हासिल किए।
उनके टीम में होने से गेंदबाजी यूनिट को मजबूती मिलेगी। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की गैर मौजूदगी में वह टीम की गेंदबाजी यूनिट का नेतृत्व करेंगे।
2. युजवेंद्र चहल
चतुर चहल ने इस साल आईपीएल 2022 में पर्पल कैप हासिल की, साथ ही उन्होंने एक ही स्पिनर द्वारा सबसे ज्यादा विकेट लेने का इमरान ताहिर का रिकॉर्ड तोड़ा। युजवेंद्र अभी बहुत ही बेहतरीन फॉर्म में हैं। ऐसे में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वह तुरुप का इक्का साबित हो सकते है।
3. कुलदीप यादव
कुलदीप यादव ने भी इस साल आईपीएल में लाजवाब प्रदर्शन किया। वह टॉप पांच गेंदबाजों की लिस्ट में बने रहें। वैसे भी कुलदीप और युजवेंद्र की जोड़ी साथ ही और ज्यादा घातक साबित होती हैं। ऐसे में टीम की गेंदबाजी क्रम में इन दोनों का होना लगभग तय है।
4. अर्शदीप सिंह
इस साल के आईपीएल में अर्शदीप ने जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी जैसे खिलाड़ियों से भी ज्यादा बेहतर यॉर्कर गेंदे डाली। आखिर के ओवरों में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया जिसकी बदौलत उन्होंने टीम की भारतीय स्क्वाड में जगह बनाई। पहले टी 20 में उन्हें जगह मिलने की पूरी पूरी संभावना है।
5. उमरान मलिक
उमरान मलिक को इस साल आईपीएल में इमर्जिंग प्लेयर का अवार्ड मिला। साथ ही वह पर्पल कैप की होड़ में भी टॉप चार में थे। उन्होंने 14 मैचों में 22 विकेट हासिल किए। उनकी गति ने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया।
यहां तक कि रावलपिंडी एक्सप्रेस शोएब अख्तर का भी मानना है कि वह एक दिन उनकी सबसे तेज गति की गेंद का रिकॉर्ड तोड सकते हैं। साउथ अफ्रीका को चौंकाने के लिए उनको भी पहले टी20 में जगह मिलेगी।