टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली गई तीन वनडे मैचों की सीरीज में भारतीय टीम का सूपड़ा साफ हो गया है।
सीरीज के अंतिम वनडे मैच में भारतीय टीम चार बदलाव के साथ मैदान पर उतरी मगर ऋतुराज गायकवाड को टीम प्रबंधन ने मौका नहीं दिया। ऋतुराज के अलावा मोहम्मद सिराज को भी वनडे सीरीज में खेलने का मौका नहीं मिला। जिसको लेकर अब फैंस ने टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान केएल राहुल को निशाने पर लिया है।
ऋतुराज गायकवाड और सिराज को मौका नहीं मिलने पर फैंस का फूटा गुस्सा
वनडे सीरीज के शुरुआती दो मैच पार्ल में खेले गए जबकि आखिरी मुकाबला केपटाउन में खेला गया। इन तीनों मैचों में ही भारतीय टीम को हार का मुंह देखना पड़ा। हालांकि टीम इंडिया केपटाउन वनडे में 4 बदलाव के साथ मैदान में उतरी थी मगर फिर भी ऋतुराज गायकवाड और मोहम्मद सिराज प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने में नाकाम रहे। दूसरी तरफ वेंकटेश अय्यर, शार्दुल ठाकुर, रविचंद्रन अश्विन और भुवनेश्वर कुमार को बाहर कर दिया गया।
5 मैच में 603 रन बनाने के बावजूद नहीं मिला पूरे वनडे सीरीज में मौका
Do matches harne ko baad v, series khodene ko baad v, new players ko chance na dena, maano bilkul galat hua! #SAvIND
— Abir (@_AmiAbir) January 23, 2022
ऋतुराज बतौर ओपनर टीम इंडिया के लिए एक बेहतरीन उम्मीदवार हो सकते हैं। ऋतुराज ने IPL, सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में पिछले साल रनों की झड़ी लगा दी थी। इतना ही नहीं वे आईपीएल में ऑरेंज कैप भी जीते थे।
No Ruturaj Gaikwad
KL Rahul still playing as an opener
Deepak Chahar over Siraj“New Era” pic.twitter.com/RbsurX9kmI
— Hemant (@Sportscasmm) January 23, 2022
वहीं हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी में 5 मुकाबलों में 150.75 की जबरदस्त औसत के साथ 603 रन बनाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने। ऋतुराज के इस बेहतरीन रिकाॅर्ड्स को देखते हुए क्रिकेट फैंस ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पूरे वनडे सीरीज में मौका नहीं दिए जाने पर नाराजगी व्यक्त की है।
इन खिलाड़ियों को किया गया अंतिम ग्यारह में शामिल
टीम प्रबंधन ने तीसरे वनडे मैच में दीपक चाहर, जयंत यादव, प्रसिद्ध कृष्णा और सूर्यकुमार यादव को टीम में शामिल किया। मगर ऋतुराज गायकवाड और मोहम्मद सिराज को टीम में न शामिल किए जाने पर फैंस सोशल मीडिया पर कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान केएल राहुल पर भड़क गए। और कोच और कप्तान को जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
Happy that Ruturaj didn’t made his ODI debut under clown temporary captain.
But Iyer dropped after just 2 failures,like seriously??😂😂 https://t.co/LTXb8h8ee4 pic.twitter.com/whkNdzEua4
— RuturajFan (@RuturajFan) January 23, 2022
भारत ने गंवाई 0-3 से वनडे सीरीज़
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम को अंतिम वनडे मुकाबले में भी हार का मुंह देखना पड़ा है। 288 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए टीम इंडिया 283 रनों पर ऑल आउट हो गई। यह मैच हारते ही भारतीय टीम का व्हाइटवाश हो गया। वनडे सीरीज़ से पहले भारतीय टीम 1 -2 के अंतर से टेस्ट सीरीज़ भी हार चुकी थी।