वीडियो: लाइव मैच के दौरान मैदान में घुसा सांप, खिलाड़ियों की हालत खराब, मची अफरातफरी

भारत vs दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही तीन टी-20 मुकाबलों की सीरीज के दूसरे मुकाबले के दौरान मैदान पर एक अजीब वाकया देखने को मिला। मैच से पहले बैटिंग भारतीय टीम ने की मगर भारतीय टीम के बल्लेबाजी के दौरान कुछ देर के लिए खेल रोका गया। हालांकि, कुछ समय बाद खेल दोबारा शुरू हुआ।

फील्ड पर निकल आया बड़ा सांप

मुकाबले में जिस दौरान भारतीय क्रिकेट टीम बल्लेबाजी कर रही थी उसी समय गुवाहाटी के बर्सपारा स्टेडियम में एक अजीब वाकेया हुआ। खेल के दौरान मैदान पर एक लंबा सांप निकल आया। जिसके चलते खिलाड़ियों समेत फैंस भी सकते में आ गए। एक समय तो मैदान पर अफरातफरी देखने को मिली। वहीं इस दौरान खेल रोकना पड़ा और कुछ समय बाद खेल दोबारा शुरू किया गया।

आपको बताते चलें कि मुकाबले के सातवें ओवर की शुरुआत से पहले मैदान पर सांप दिखाई पड़ा। खेल के दौरान मैदान पर सांप के आ जाने से खेल रोकना पड़ा। कुछ देर के लिए खेल रुका रहा और अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि मैदान पर निकला सांप केएल राहुल की तरफ बढ़ता दिखाई पड़ रहा है। ऐसे में मैदान पर सांप निकलने की वीडियो पर लोग जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

ग्राउंड स्टाफ उपकरणों के साथ मैदान पर उतरा सांप पकड़ने के लिए

दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच खेले जा रहे इस मुकाबले में शाम पर सबसे पहले नजर दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी की पड़ी। इसके बाद केएल राहुल (KL Rahul) और मैदानी अंपायर को इसके बारे में जानकारी दी। ऐसे में मैदानकर्मी तुरंत भाग कर सांप पकड़ने आए। इस दौरान खेल रुका रहा और खिलाड़ियों ने ड्रिंक्स ब्रेक लिया।

अब सांप का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। मगर सांप ने मैदान पर किसी भी प्रकार से किसी व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है। यह पहली बार नहीं है जब किसी जीव जंतु के चलते मुकाबले को रोका गया है इससे पहले भी इस तरह की कई घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन मैदान पर सांप निकलने की घटना शायद पहली बार हुई है।

ये भी पढ़ें- IND vs SA : भारतीय बल्लेबाजों ने मचाया गदर, 277 के स्ट्राइक से सूर्यकुमार ने ठोके 61 रन तो कोहली ने जड़े 49 रन