IND vs SA : साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऐसे हो सकती है 17 सदस्यीय भारतीय टीम, देखें संभावित लिस्ट

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के समापन के बाद Team India घरेलू सरजमीं पर साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ पांच टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी।

दक्षिण अफ्रीका के टीम Team India दौरे पर आएगी। जहां पर वह 9 जून से लेकर 19 जून तक पांच टी-20 मुकाबले खेलेगी। ये मैच क्रमश: दिल्ली, बेंगलुरु, कटक, विशाखापट्टनम और राजकोट में खेले जाने हैं।

इन प्लेस की घोषणा बीसीसीआई पहले ही कर चुकी है। इंडियन प्रीमियर लीग के खत्म होने के बाद खेली जाने वाली इस सीरीज के लिए 17 सदस्य टीम चुनी जाएगी। ऐसे में एक नजर डालते हैं उन 17 खिलाड़ियों पर जिन्हें इस सीरीज के दौरान मौका दिया जा सकता है।

आईपीएल खेलने के बाद भी फुर्सत नहीं मिलेगी Team India को

Rohit Sharmaइंडियन प्रीमियर लीग के बाद भी टीम इंडिया को क्रिकेट के मैदान से फुर्सत नहीं मिलने वाली है। आईपीएल के बाद जहां Team India दक्षिण अफ्रीका से T20 क्रिकेट खेलेगी इसके बाद उसे इंग्लैंड (England) और आयरलैंड (Ireland) से भी क्रिकेट खेलनी है। इसके अलावा एशिया कप और आईसीसी T20 वर्ल्ड कप में भी उसे भाग लेना है।

ऐसी स्थिति में भारतीय चयनकर्ताओं के सामने टीम चुनना सबसे मुश्किल भरा काम होगा क्योंकि युवा खिलाड़ियों के साथ सीनियर खिलाड़ियों को भी तरजीह देनी होगी। इस कड़ी में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टीम इंडिया की अगुवाई करते नजर आ सकते हैं।

दूसरी तरफ अगर ओपनिंग बैटिंग की बात करें तो ओपनिंग बैटिंग के लिए कप्तान रोहित शर्मा ईशान किशन के साथ जोड़ी बना सकते। हालांकि रोहित शर्मा और ईशान किशन की जोड़ी उतना सफल नहीं हो पाई है। इस बात की उम्मीद है कि यह दोनों खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब रहेंगे।

विराट की अनुपस्थिति में इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

rituraj pracनंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए पूर्व Team India के कप्तान विराट कोहली बैटिंग कर सकते हैं तो नंबर चार बार Rahul उतर सकते हैं। लेकिन मीडिया में आ रही खबरों पर गौर करें तो ऐसा कहा जा रहा है कि विराट कोहली को ब्रेक देने के लिए उन्हें रेस्ट दिया जा सकता है उनकी जगह पर ऋतुराज गायकवाड, तिलक वर्मा संजू सैमसन में से किसी खिलाड़ी को मौका दिया जाएगा।

ऐसा होगा Team India के मध्यक्रम

SREYASH BAT3

भारतीय टीम के लिए मध्यक्रम में बल्लेबाजी के लिए श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और विकेट कीपिंग के लिए ऋषभ पंत (Rishabh Pant) उपयुक्त विकल्प हैं।

दूसरी तरफ माना ऐसा भी जा रहा है कि मौजूदा आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले दिनेश कार्तिक एक बार फिर टीम में वापसी कर सकते हैं। ऐसे में भारतीय टीम की फिनिशर की तलाश पूरी होगी। दूसरी तरफ रवींद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या की बतौर ऑलराउंडर टीम में वापसी हो सकती है।

ये जोड़ी भी वापसी करने में पा सकती है कामयाबी

kuldeep aur chahal

मौजूदा आईपीएल सत्र में जिस प्रकार का प्रदर्शन यजुवेंद्र चहल और कुलदीप यादव कर रहे हैं। अगर उस पर गौर करें तो यह प्रदर्शन उनके टीम में लौटने के लिए काफी है।दूसरी तरफ तेज गेंदबाजी का जिम्मा जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार के कंधों पर होगा। वहीं, इस सत्र में शानदार गेंदबाजी करने वाले स्पिनर रवि बिश्नोई को भी टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ संभावित 17 सदस्यीय Team India इस प्रकार है

Team India

रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, हर्षल पटेल, आवेश खान, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज़ और भुवनेश्वर कुमार।

ये भी पढ़ें- PBKS vs RCB के बीच में बने कुल 18 रिकाॅर्ड, ऐसा करने वाले IPL के पहले खिलाड़ी बने विराट कोहली