टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में खराब खेल दिखाया। जिसके चलते टीम इंडिया को पराजय का सामना करना। ऐसे में टीम इंडिया सीरीज में साउथ अफ्रीका से 0-1 से पीछे हो गई है। सीरीज में बरकरार रहने के लिए भारतीय टीम को दूसरा मुकाबला जीतना ही होगा। सीरीज का अगला मुकाबला शुक्रवार, 21 जनवरी को पार्ल में खेला जाएगा। इस मैच के लिए भारतीय टीम अपनी टीम में कुछ बदलाव कर सकती है।
टीम इंडिया के काफी एक्सपीरियंस्ड खिलाड़ी भुवनेश्वर कुमार पहले मुकाबले में फ्लॉप रहे। इस तेज गेंदबाज ने अपने स्पेल के पूरे 10 ओवर में 64 रन लुटाए। इस दौरान उनके हाथ एक भी सफलता नहीं लगी। भुवनेश्वर कुमार इस मुकाबले में टच में नहीं नजर आ रहे थे। पिछले कई वर्षों से टीम इंडिया के लिए उन्होंने जिम्मेदार गेंदबाज का किरदार निभाया है।
इस दौरान उन्होंने भारतीय टीम को काफी सफलताएं भी दिलाई। मगर अब उनकी गेंदबाजी में पहले जैसा पैनापन नहीं नजर आ रहा है। अगर टीम प्रबंधन बदलाव के बारे में विचार करता है तो दूसरे वनडे मैच में भुवनेश्वर को बाहर बैठना पड़ सकता है।
चाहर को मिल सकता है मौका
अगर टीम प्रबंधन भुवनेश्वर कुमार को बाहर का रास्ता दिखाता है तो ऐसी स्थिति में टीम दीपक चाहर को दूसरे वनडे मुकाबले के लिए अंतिम 11 में शामिल करना चाहेगी। ये युवा गेंदबाज भुवनेश्वर के मुकाबले कहीं अधिक अच्छी बल्लेबाजी भी कर सकता है। ऐसे में ये खिलाड़ी लोअर ऑर्डर में आकर टीम इंडिया के लिए बल्ले से भी योगदान दे सकता है।
वेंकटेश के स्थान पर हो सकती है सूर्यकुमार यादव की वापसी
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मैच में भारतीय टीम का मध्यक्रम पूरी तरह से बिखरा नजर आया। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर और वनडे में इस मुकाबले से डेब्यू करने वाले वेंकटेश भी विकेट पर टिककर नहीं खेल सके। इस खिलाड़ी को टीम प्रबंधन ने बतौर ऑलराउंडर टीम में शामिल किया था।
लेकिन यह युवा खिलाड़ी पहले ही वनडे मैच में बुरी तरह नाकाम रहा। ऐसे में अगर टीम प्रबंधन टीम में बदलाव की सोचता है तो वेंकटेश की जगह पर दूसरे वनडे में स्पेशलिस्ट बल्लेबाज को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकता है। तो संभव है कि सूर्यकुमार यादव अगले मैच में नजर आ सकते हैं।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया इस प्रकार है:
टीम : केएल राहुल, शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, वेंकटेश अय्यर, जयंत यादव, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, दीपक चाहर, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा और ऋतुराज गायकवाड़।