IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम में इन 3 खिलाड़ियों का चयन न करना समझ से परे

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 9 जून से पांच T20 इंटरनेशनल मुकाबलों की सीरीज खेली जानी है। सीरीज का पहला मुकाबला दिल्ली स्थित अरुण जेटली इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।

इस सीरीज के लिए टीम का ऐलान पहले ही हो चुका है। लेकिन आपको बताते चलें टीम के चयनकर्ताओं ने जो टीम चुनी है उनमें कई ऐसे नाम नदारद है जो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टी-20 सीरीज में टीम इंडिया के लिए अहम साबित हो सकते थे।

लेकिन चयनकर्ताओं ने उन्हें दरकिनार कर दिया है। इस आर्टिकल के जरिए हम उन तीन खिलाड़ियों के बारे में बात करने जा रहे हैं जिन्हें टीम जगह मिलनी थी। लेकिन चयनकर्ताओं ने उन्हें नजरअंदाज किया है।

1-संजू सैमसन (Sanju Samson)

sanju samson

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में अपने कुशल नेतृत्व के दम पर राजस्थान रॉयल्स को फाइनल तक ले जाने वाले संजू सैमसन (Sanju Samson) को चयनकर्ताओं ने घरेलू T20 सीरीज के लिए नेशनल टीम में नहीं चुना है।

अगर चयनकर्ता उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए चुनते तो निश्चित तौर पर संजू सैमसन विराट कोहली की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम के लिए अपने बल्ले से शानदार काम कर सकते थे। इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में उन्होंने 15 मुकाबले खेलकर 421 रन बनाए हैं। ऐसे में इस खिलाड़ी को टीम में शामिल न करना टीम इंडिया की बड़ी भूल साबित हो सकती है।

2-राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi)

rahul tripath3

बीते आईपीएल सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए बल्ले से कमाल करने वाले राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) को नेशनल टीम के चयनकर्ताओं ने पूरी तरह नजरअंदाज किया है। जबकि उनकी टीम के साथी खिलाड़ी उमरान मलिक को टीम इंडिया में जगह दी गई है।

बात करें अगर राहुल त्रिपाठी के आई पी एल 2022 में प्रदर्शन की तो उन्होंने इस सत्र में 14 मुकाबले खेल कर कुल 411 रन बनाए हैं। इन मुकाबलों में उनका स्ट्राइक रेट 150 से ऊपर का रहा है। दूसरी तरफ श्रेयस अय्यर, KL Rahul और इशान किशन बीते सत्र में रन बनाने के लिए जूझते नजर आए हैं। ऐसे में राहुल त्रिपाठी को जगह ना देकर चयनकर्ताओं ने अपने सामने मुश्किलें खड़ी कर ली।

3-शिखर धवन (Shikhar Dhawan)

shikhar pbks

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में पंजाब किंग्स के लिए शानदार बल्लेबाजी करने वाले शिखर धवन(Shikhar Dhawan) को भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली पांच टी-20 मुकाबलों की सीरीज के लिए नजरअंदाज किया गया है।

उन्होंने इस सत्र में पंजाब की के लिए कुल 460 रन बनाए थे। इसके बावजूद भी वे राष्ट्रीय टीम में वापसी करने में नाकाम रहे। शिखर धवन को टीम में न चुने जाने के बाद टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना ने भी सवाल खड़े किए थे।