IND vs SA : साउथ अफ्रीका के ये 5 अनजान खिलाड़ी, टीम इंडिया के लिए कहीं खड़ी न कर दे कोई मुसीबत

भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका दौरे पर पहला टेस्ट मुकाबला खेलने के लिए पूरी तरह तैयार है। किसी भी टीम के लिए दक्षिण अफ्रीका का टूर आसान नहीं होता है। भारत और दक्षिण अफ्रीका 26 दिसंबर को बॉक्सिंग डे टेस्ट में आमने सामने होंगे।

दक्षिण अफ्रीका के टीम टीम इंडिया के मुकाबले थोड़ी कमजोर दिखाई दे रही है। मगर उसके पास कुछ ऐसे अपरिचित खिलाड़ी हैं। जो विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम के लिए नई मुसीबतें खड़ी कर सकते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं उन पांच अफ्रीकी खिलाड़ियों के बारे में।

1-डुआने ओलिवर

OLIVER

डुआने ओलिवर भारत के खिलाफ टेस्ट टीम में शामिल हैं। इस खिलाड़ी को नेशनल टीम में वापसी की कोई उम्मीद नहीं नजर आई थी। मगर अब यह टेस्ट टीम में वापसी कर कर विराट कोहली का विकेट लेने के लिए बेताब दिख रहा है।

दक्षिण अफ्रीका के इस गेंदबाज ने साल 2017 में अपना टेस्ट डेब्यू किया था। इस खिलाड़ी ने 10 टेस्ट मुकाबलों में 48 विकेट अपने नाम किए थे। दक्षिण अफ्रीका टीम में वापसी करने के बाद भी खिलाड़ी अपनी गेंदबाजी से टीम इंडिया के खिलाड़ियों को सीरीज के दौरान काफी परेशान कर सकता है।

2- वियन मूल्डर

1 107

साल 2017 के अक्टूबर माह में बांग्लादेश के विरुद्ध अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले वियन मूल्डर साउथ अफ्रीका के बेहतरीन हरफनमौला खिलाड़ियों में गिने जाते हैं। इन्होंने अब तक छह टेस्ट खेले हैं जिसमें इस गेंदबाज ने 21.07 की औसत से 14 विकेट लिए।

प्रथम श्रेणी क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले मल्डर बतौर बल्लेबाज ज्यादा सफल नहीं हो पाए। दक्षिण अफ्रीका का यह खिलाड़ी हाल ही में संपन्न होने वाले टी20 विश्वकप में टीम का हिस्सा था। मगर उन्हें मुकाबले खेलने का मौका नहीं मिला था।

3-कीगन पीटरसन

KP SA

दक्षिण अफ्रीका का यह बल्लेबाज बाएं हाथ से बनने वाली करता है बल्लेबाजी करने के अलावा यह खिलाड़ी लेग ब्रेक गेंदबाजी भी कर लेता है। साल 2021 की शुरुआत में उन्होंने अपना टेस्ट डेब्यू वेस्टइंडीज के विरुद्ध किया था।

दक्षिण अफ्रीका का यह बल्लेबाज अगर भारत के खिलाफ अंतिम 11 में शामिल होता है तो नंबर 3 पर बैटिंग करने के लिए क्रीज पर आ सकता है। साल 2018 19 के डोमेस्टिक सीजन में इस अफ्रीकी बल्लेबाज ने 61. 53 की औसत से 923 रन बनाए थे।

4-रासी वन डर डुसेन

DUSEN
साल 2019 में इंग्लैंड के विरुद्ध अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले रासी वन डर डुसेन दक्षिण अफ्रीका के मिडिल ऑर्डर के प्रमुख स्तंभ है। अब तक यह बल्लेबाज 10 मैच खेलकर 610 रन बना चुका है। इस दौरान इनका सर्वोच्च स्कोर 98 रन रहा है।

5-जार्ज लिंड

GEORGE LIND SA

साल 2019 में टीम इंडिया के खिलाफ रांची मैं अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले जार्ज लिंड दक्षिण अफ्रीका के लिए अभी तक सिर्फ तीन मैच ही खेल सके हैं।

बीते महीने उन्होंने दक्षिण अफ्रीका ए के लिए खेलते हुए जबरदस्त प्रदर्शन किया था। उन्होंने भारत ए एक खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए 96 रन बनाने के अलावा लेफ्ट आर्म बोलिंग करते हुए 3 विकेट भी लिए थे। दक्षिण अफ्रीका के इस खिलाड़ी को भारत के खिलाफ अंतिम 11 में जगह बनाने के लिए केशव महाराज से तगड़ी टक्कर मिल सकती है।