IND vs SA: भारतीय खिलाड़ियों ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी; विराट, शमी, बुमराह और पंत ने हासिल की ये उपलब्धि

टीम इंडिया ने सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए साउथ अफ्रीका को 113 रनों से हरा दिया है। इस मुकाबले को जीतने के साथ टीम इंडिया ने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।

इस मुकाबले में टीम इंडिया ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और टीम के कई खिलाड़ियों ने अपने नाम कई कीर्तिमान दर्ज कराएं। ऐसे में जानते हैं उन कीर्तिमान के बारे में जिन्हें भारतीय खिलाड़ियों ने हासिल किया है।

सबसे अधिक टेस्ट मैच जीतने के मामले में विराट कोहली नंबर चार पर

images 2021 12 30T110655.296

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने बतौर कप्तान 40 वीं जीत हासिल की है। कप्तान के तौर पर सबसे अधिक टेस्ट मैच जीतने के मामले में विराट चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं।

सर्वाधिक टेस्ट जीत के मामले में ग्रीम स्मिथ (53), पहले नंबर पर, रिकी पोंटिंग (48) दूसरे नंबर पर और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वा (41) तीसरे नंबर पर है। भारत के कप्तान विराट कोहली के पास सीरीज में स्टीव वा के रिकॉर्ड को तोड़ने का अच्छा मौका है। इस सीरीज में अभी भी दो मुकाबले खेले जाने शेष हैं।

ऋषभ पंत ने पूरी किए विकेट के पीछे 26 टेस्ट मैचों में 100 शिकार

RISHABH 100

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने साउथ अफ्रीका के विरुद्ध खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में अपने शिकार पूरे कर लिए हैं। उन्होंने यह खास उपलब्धि 26 टेस्ट खेलकर हासिल की है।

तो वहीं, भारत के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी और विकेटकीपर रिद्धिमान साहा ने 36 _36 मुकाबले खेल कर 100 शिकार पूरे किए थे।

ये भी पढ़ें- IND vs SA: सेंचुरियन में टीम इंडिया ने रचा इतिहास, साउथ अफ्रीका को 113 रन से हराया

केएल राहुल ने तोड़ा वीरू का रिकॉर्ड

kl centuri at sa

भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में शानदार 123 रन जोड़ते हुए खास उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने विदेशी धरती पर सलामी बल्लेबाज के तौर पर अपना पांचवां शतक जड़ा है। इसी के साथ उन्होंने विरेंद्र सेहवाग द्वारा लगाए गए विदेशी धरती पर 4 शतकों का रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर दिया है।

11 साल बाद ऐसा करने में कामयाब हुई भारतीय सलामी जोड़ी

kl rahul mayank agarwal bcci twitter 1566722851

भारतीय सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल और केएल राहुल की जोड़ी ने मिलकर पहली पारी में 117 रनों की पार्टनरशिप की थी। आपको बता दें दक्षिण अफ्रीका की सरजमी पर भारतीय ओपनर्स द्वारा 11 साल बाद की गई शतकीय साझेदारी है।

मोहम्मद शमी ने पूरे किए 200 टेस्ट विकेट

images 2021 12 30T110300.669

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले में शानदार गेंदबाजी करते हुए 8 विकेट अपने नाम की। उन्होंने पहली पारी में 5 विकेट लिए जबकि दूसरी पारी में 3 विकेट लेने में कामयाब रहे। पहली पारी में 5 विकेट पूरा करने के साथ ही उन्होंने 200 विकेट अपने नाम कर लिए थे। मोहम्मद शमी ऐसा करने वाले भारत के 11 वें खिलाड़ी बन गए हैं।

बुमराह ने विदेशी सरजमीं पर पूरे किए अपने 100 विकेट

IND VS SA

भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पहले टेस्ट मुकाबले में शानदार गेंदबाजी करते हुए विदेशी धरती पर अपने शव टेस्ट विकेट पूरे कर लिए हैं। जसप्रीत बुमराह ने अब तक अपने टेस्ट कैरियर के दौरान कुल 106 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने 100 विदेशी विकेट लिए हैं।

ये भी पढ़े- IND VS SA : ये 3 वजह, जिसके चलते साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में भारत को मिली एतिहासिक जीत, आखिरी सबसे अहम