IND vs SA: लुंगी और रबाडा ने बरपाया कहर, ताश के पत्तों की तरह बिखरी टीम इंडिया, 327 रन पर ऑलआउट

IND vs SA: भारत लगातार बारिश के बाद ड्राइवर की सीट पर दिन 3 की शुरुआत करने को तैयार था, खेल को दूसरे दिन भारी बारिश के कारण एक भो ओवर नहीं फेंका गया था। पहले दिन का खेल खत्म होने पर भारत 272/3 की मजबूत स्थिति पर था।इससे पहले, सलामी बल्लेबाज केएल राहुल के नाबाद 122 रनों के बाद भारत अपनी पहली पारी में मजबूत स्थिति में था, जिसने दौरे करने वाली टीम को तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला में ठोस शुरुआत दी।

अजिंक्य रहाणे राहुल के साथ नाबाद 40 रन बनाकर खेल रहे थे। तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी ने पहले दिन 3 विकेट अपने नाम किये। उम्मीद थी कि भारत पहले दिन की ही तरह अच्छा खेल जारी रखेगा। पर साउथ अफ्रीका के कुछ और इरादे थे। दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों के सामने आज बल्लेबाज बेबस नजऱ आये। टीम अपने पहले दिन के स्कोर में केवल 55 रन का इजाफा कर 327 रह पर आल आउट हो गई।

केवल एक रन का इजाफा कर आउट हुए राहुल

kl centuri at sa

दिन का पहला विकेट केएल राहुल के रूप में गया। राहुल अपने व्यक्तिगत स्कोर में केवल 1 रन का इजाफा कर रबाडा की गेंद पर डी कॉक को कैच थमा बैठे। राहुल के विकेट के साथ ही भारतीय पारी भी लड़खड़ा गई।

राहुल के जाते ही लगातार गिरते रहे विकेट

kl mayank

राहुल के विकेट के बाद सारी उम्मीद राहणे और पंत पर आ टिकी। लेकिन दोनों केवल 12 ही रन जोड़ पाए थे कि एनगिडी ने अपना फॉर्म जारी रखते हुए अजिंक्या को भी चलता किया। उसके अगले ओवर में भारतीय आल राउंडर अश्विन महज चार रन के स्कोर पर अपने आईपीएल टीम के साथी रबाडा को विकेट दे बैठे। अगले ओवर में एनगिडी ने पंत का विकेट ले कर अपने 5 विकेट भी पूरे किए और भारत की रही सही उम्मीदों पर भी पानी फेर दिया।

जसप्रीत ने बनाये 17 रन

पंत का विकेट गिरते ही भारत के गेंदबाजों की बारी आई। शार्दुल ठाकुर 4 रन बना कर रबाडा का शिकार बने। जबकि खतरनाक दिख रहे शमी को एनगिडी ने 8 रन पर चलता किया। जिसके बाद जसप्रीत बुमराह ने पारी को संभालने की कोशिश की। जसप्रीत ने कुछ अच्छी शॉट की मदद से 2 चौके के साथ महत्वपूर्ण 17 रन जोड़े।

लुंगी एनगिडी के नाम रहा सेशन

साउथ अफ्रीका की तरफ से लुंगी एनगिडी ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 71 रन देकर 6 विकेट लिए। इसके अलावा रबाडा ने 72 रन देकर 3 विकेट लिए और एनगिडी का भरपूर साथ निभाया। वहीं भारत का आखिरी विकेट मारको जनसन के नाम रहा।

ये भी पढ़ें- IND VS SA: केएल राहुल ने शतक जड़ खत्म किया 14 साल का वनवास, बना डाला ये खास रिकॅार्ड