ऑस्ट्रेलिया पर जीत दर्ज करने के बाद Team India की अगली सीरीज साउथ अफ्रीका से है। सीरीज शुरू होने से पहले बताया जा रहा है कि हार्दिक पांड्या को आराम दिया जायेगा वहीं दीपक हुड्डा भी चोटिल है। इन दोनो के बदले श्रेयस अय्यर और शाहबाज अहमद को टीम में जगह मिलेगी। ऐसे में पहले टी20I में साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऐसी नजर आ सकती है Team India की प्लेइंग इलेवन।
1. रोहित शर्मा
कप्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ काफी हद तक फॉर्म में वापसी कर ली है ऐसे मे रोहित प्लेइंग इलेवन में बतौर सलामी बल्लेबाज उतरेंगे। साथ ही उन्होंने बतौर कैप्टन लगातार नवीं बायलिटरल सीरीज जीती है। ऐसे में Team India को अपने कैप्टन के अंडर वर्ल्ड कप में जाने से पहले एक और सीरीज जीत की उम्मीद होगी।
2. के एल राहुल
Team India के पास ज्यादा ओपनिंग ऑप्शन मौजूद नहीं है। साथ ही के एल फॉर्म से काफी हद तक जूंझ रहे है। ऐसे में टीम उन्हें ज्यादा से ज्यादा मौका दे टी20I वर्ल्ड कप से पहले फॉर्म में लाना चाहेगी। के एल का फॉर्म में लौटना बहुत जरूरी है क्योंकि भारत ज्यादा ओपनिंग ऑप्शन के साथ वर्ल्ड कप में नही जा रहा है।
3. विराट कोहली
विराट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया। जहां उन्होंने अंतिम टी 20I में अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने अंतिम ओवर तक अपना विकेट नहीं गवाया। विकेट खोने से पहले वो टीम को जीत की दहलीज तक ले गए थे। ऐसे में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20I में वह नंबर तीन पर खेलते नज़र आयेंगे।
4. सूर्यकुमार यादव
सूर्यकुमार यादव ऑस्ट्रेलिया के अंतिम मैच में प्लेयर ऑफ द मैच बने। उनकी धमाकेदार बल्लेबाजी के आगे सभी गेंदबाज विफल नज़र आए। साथ ही वह इस साल टी20I में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं। नंबर चार पर उनकी मौजूदगी Team India के लिए फायदेमंद होगी।
5. ऋषभ पंत
बताया जा रहा है कि हार्दिक पांड्या को इस सीरीज के लिए आराम दिया जायेगा। ऐसे में उनके बदले बतौर रिप्लेसमेंट श्रेयस टीम का हिस्सा होंगे पर श्रेयस अय्यर वर्ल्ड कप में स्टैंड बाय खिलाड़ी है। ऐसे में बहुत लंबे समय से ऋषभ को मौका नहीं मिल है। Team India उनका इस्तेमाल नंबर 5 पर कर सकती है।
6. दिनेश कार्तिक
रोहित शर्मा ने हाल में ही एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि दिनेश कार्तिक को ज्यादा गेंद खेलने का मौका नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि बतौर फिनिशर टीम से जुड़े दिनेश कार्तिक को टीम पहले टी20I में प्लेइंग इलेवन में रखेगी।
7. अक्षर पटेल
अक्षर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे। उन्होंने कुल 8 विकेट हासिल किए। रविंद्र जडेजा के चोटिल होने के बाद टीम की काफी चिंता सता रही थी। पर अक्षर के प्रदर्शन के बाद Team India ने चैन की सांस ले सकती है।
8. अर्शदीप सिंह
टी 20I वर्ल्ड कप से ठीक पहले टीम में डेथ ओवर गेंदबाजी चिंता का विषय बनी हुई है। बुमराह भी वापसी के बाद खास नज़र नहीं आ रहे है। ऐसे में पूरी पूरी उम्मीद युवा इस गेंदबाज से होगी। ऐसे में टीम उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ हर मैच में मौका देना चाहेगी।
9. जसप्रीत बुमराह
बुमराह अभी थोड़ा फॉर्म में आने की जद्दोजहद कर रहे है। ऐसे में टीम अपने स्टार खिलाड़ी को ज्यादा से ज्यादा मौके देगी। जसप्रीत बुमराह की यॉर्कर तो अब भी ठिकाने पर पड़ रही है। बस गेंदबाजी में थोड़ी धार की जरूरत और है। ऐसे में वह भी पहले टी20I में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे।
10. हर्षल पटेल
शुरुआत के दो मैच में तो अक्षर भी आउट ऑफ फॉर्म नजर आए। पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने अंतिम टी20I का अंतिम ओवर काफी बेहतरीन डाला। ऐसे में Team India की अपने इस गेंदबाज से भी काफी उम्मीद होगी।
11. युजवेंद्र चहल
चहल Team India के प्रमुख स्पिन गेंदबाज है। वह थोड़े फॉर्म से बाहर नजर आ रहे हैं। टी 20I वर्ल्ड कप से पहले उनका भी फॉर्म में आना काफी जरूरी है। ऐसे में वह भी ज्यादा से ज्यादा मैच खेल विकेट निकालना चाहेंगे। पहले टी20I में वह टीम का हिस्सा होंगे।