IND vs SA : पहले टेस्ट में टीम इंडिया की जीत का असली हीरो, जिसे मिला मैन ऑफ द मैच का खिताब

टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 113 रनों के अंतर से शिकस्त दी है। सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट्स पार्क में खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले दिन से ही पकड़ बना रखी थी।

इस मुकाबले में भारत के एक प्लेयर ने धमाकेदार अंदाज में अपने बल्ले के दम पर टीम इंडिया को जीत दिलाई है। इस खिलाड़ी ने भारत को साल 2021 में कई टेस्ट मुकाबले जिताए हैं। ऐसे में जानते हैं कौन है यह भारत का खिलाड़ी जिसने टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में ऐतिहासिक जीत दिलाई है।

इस सलामी बल्लेबाज ने दिलाई टीम इंडिया को जीत

kl centuri at sa

भारत के सलामी बल्लेबाज KL Rahul ने दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध शानदार शतकीय पारी खेलते हुए विपक्षी टीम की गेंदबाजों की जमकर खबर लेते हुए फील्ड के चारों तरफ जमकर शॉट खेले। केएल राहुल ने पहली पारी में 123 रन बनाए। जबकि ये सलामी बल्लेबाज ने दूसरी पारी में 30 रन ही बना पाया था।

KL Rahul के शानदार शतक की बदौलत भारतीय टीम पहली पारी में 327 रन बनाने में कामयाब हो पाई थी। भारत के ओपनर बल्लेबाज ने अपनी शतकीय पारी के दौरान 16 चौके और एक छक्का भी लगाया था। मुकाबला जीतने के बाद विराट कोहली ने भी केएल राहुल की जमकर तारीफ की है।

बेहतरीन फॉर्म में हैं केएल राहुल

KL AT CEN

भारत के सलामी बल्लेबाज KL Rahul अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए पूरी दुनिया में जाने जाते हैं। अपने बल्ले के दम पर भारतीय टीम को साल 2021 में कई मुकाबले जिताए हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केएल राहुल ने अपना सातवा टेस्ट शतक जडा है। बेहतरीन पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार भी दिया गया है। राहुल रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में टेस्ट टीम की कप्तानी भी कर रहें हैं।

पहले टेस्ट मैच में प्लेयर ऑफ द मैच बने KL Rahul ने मुकाबले के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, “भारतीय टीम के लिये यह साल शानदार रहा। हमने इस साल जिस तरह की उपलब्धियां हासिल की वे वास्तव में विशेष हैं। मेरा मानना है कि इसे भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे शानदार वर्षों में गिना जाएगा।”

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- IND VS SA: केएल राहुल ने शतक जड़ खत्म किया 14 साल का वनवास, बना डाला ये खास रिकॅार्ड